इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में पाकिस्तान गला फाड़-फाड़कर कह रहा है कि वह फिलिस्तीनियों के साथ है, और उनकी हर मदद के लिए तैयार है। मगर अब पाकिस्तान का दूसरा चेहरा सामने आ रहा है।
पाकिस्तान ने फिलिस्तीनियों के साथ हमदर्दी के नाम पर छुरा घोंपा है। पाकिस्तान की अवाम चाहती है वह फिलिस्तीनियों को मदद करे, मगर वहां की सरकार नहीं चाहती कि फिलिस्तीनियों के लिए पाकिस्तानियों की तरफ से कोई मदद जाए। पाकिस्तानी सरकार ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर पाकिस्तानी बैंकों से फिलिस्तीनियों के लिए डोनेशन स्वीकार न करने को कहा है।
हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार वकास ने एक्स (पहले ट्विटर) पर अल्फलाह बैंक का एक सर्कुलर शेयर किया है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि पाकिस्तानी सरकार ने सभी बैंकों से कहा कि वे फिलिस्तीन के लिए डोनेशन को स्वीकार न करें। इसका मतलब यह हुआ कि अब पाकिस्तानी चाह कर भी पाकिस्तानी सरकार के जरिए फिलिस्तीनियों की मदद नहीं कर सकते।
पाकिस्तानी पत्रकार वकास ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे पाकिस्तानी सरकार फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में किए जाने वाले प्रदर्शनों पर भी रोक लगा रही है। इस बात का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी पत्रकार वकास ने कहा कि वहां की सरकार उन लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है जो फिलिस्तीन के पक्ष में अपना समर्थन दिखा रहे हैं।