शर्म तो आती नहीं; बयान पर घिरे नीतीश कुमार पर पीएम मोदी भी खूब बरसे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में अश्लीलता भरे शब्दों में यौन संबंधों पर बोलकर बुरी तरह घिर गए हैं। माफी मांग लिए जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन पर हमलावर है।

बिहार विधानसभा में हंगामे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि क्या ऐसे नेता माताओं-बहनों का भला कर सकते हैं?

गुना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उन पर जोरदार प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘जो INDI अलायंस का झंडा लेकर घूम रहे हैं, जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति के खेल कर रहे हैं, उन्होंने विधानसभा के अंदर जिस सभा में माताएं-बहने भी मौजूद थीं, कोई कल्पना नहीं कर सकता है ऐसी भाषा में भद्दी बातें कीं। शर्म नहीं है उनको।’

नीतीश के बयान पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर भी पीएम मोदी ने सवाल उठाया और कहा कि महिलाओं के अपमान पर एक शब्द नहीं कहा गया। पीएम मोदी ने कहा, ‘INDI अलायंस का एक भी नेता मताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं। जो माताओं-बहनों के प्रति यह दृष्टिकोण रखते हैं, वे क्या आपका भला कर सकते हैं, आपकी इज्जत बता सकते हैं? वह आपका सम्मान कर सकते हैंय़ वह आपका गौरव कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है इस देश का। कितने नीचे गिरोगे। दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो।’ पीएम ने यह भी कहा कि वह महिलाओं के सम्मान में कभी पीछे नहीं हटेंगे।

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं को शिक्षित करने पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संभोग के दौरान ‘रोक’ सकती है। भाजपा ने नीतीश कुमार पर आक्रामक रुख अपना लिया है। उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है। महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर नीतीश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच नीतीश कुमार ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *