दूसरे राज्यों के चुनावों में जा रहे पंजाब के विमान, भगवंत मान बताएं कितना लुटा दिया: नवजोत सिद्धू

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार पर आरोप लगाया कि लग्जरी उड़ानों पर करोड़ों रुपये का खर्च किया गया है।

इसकी डिटेल भगवंत मान सरकार को देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार जनता की गाढ़ी कमाई को दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रचार में खर्च कर रही है। सिद्धू ने पंजाब के उड्डयन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर डिटेल मांगी है। आरटीआई दाखिल करके उन्होंने प्रचार में हेलिकॉप्टरों के इस्तेमाल पर आए खर्च का ब्योरा मांगा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले डेढ़ साल में हिमाचल, गुजरात समेत कई राज्यों के चुनाव प्रचार में विमानों का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने लिखा, ‘यह बात पता चली है कि पंजाब सरकार ने कई मौकों पर राज्य के सरकारी हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा अलग से एयरक्राफ्ट भी कैंपेन के लिए बुक कराए गए। यह बुकिंग पार्टी से जुड़े मामलों के लिए की गईं।’ उन्होंने लिखा कि मैं आरटीआई के तहत इस बारे में कुछ जानकारियां चाहता हूं। सिद्धू ने कहा कि इन विमानों को हायर करने और उड़ानों पर कितना खर्च किया, यह जानकारी भी दी जाए।

‘हेलिकॉप्टरों के किराये पर कितना खर्च कर दिया, बताना तो होगा’

सिद्धू ने कहा, ‘पहली बात तो यह बताएं कि कितने मौकों पर सरकार ने प्राइवेट जेट हायर किए थे। किन कामों के लिए इन्हें हायर किया गया और इनके लिए कितने बिल का भुगतान हुआ।’ उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार जैसे कामों के लिए सरकारी विमानों का इस्तेमाल किया गया। इसके बारे में भी जानकारी दी जाए कि इन पर कितना खर्च आया है। उन्होंने उड्डयन विभाग से पूछा है कि हेलिकॉप्टरों को किराये पर लिए जाने का प्रति घंटे का कितना खर्च आया है। यह जानकारी भी दी जाए।

पंजाब के संसाधन चुरा कर कहां खर्च कर दिया? बताओ पूरी डिटेल

आरटीआई के बारे में बताते हुए सिद्धू ने कहा कि आखिर सरकार ने लग्जरी उड़ानों पर कितनी रकम खर्च की। आखिर पंजाब के संसाधनों की चोरी करके कहां खर्च की गई। इनका इस्तेमाल हिमाचल, गुजरात और अन्य राज्यों के चुनाव में हुआ। आम आदमी पार्टी ने ऐसा तब किया है, जब राज्य कर्ज के संकट में डूबा हुआ है। यदि इसी तरह से पैसे खर्च होते रहे तो फिर राज्य दिवालिया ही हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *