पाकिस्तानी वायु सेना करने जा रही बड़ा युद्ध अभ्यास, UAE सहित इन 14 देशों का मिला साथ

पाकिस्तानी वायु सेना जल्द ही एक बड़ा युद्ध अभ्यास करने जा रही है। इसमें UAE सहित कम से कम 14 देश भाग लेंगे। पाकिस्तान की वायु सेना (पीएफ) अपने एक परिचालन अड्डे पर यह युद्ध अभ्यास आयोजित कर रही है।इस अभ्यास का नाम ‘इंडस शील्ड 2023’ रखा गया है। इसमें चीन और सऊदी अरब सहित 14 राष्ट्रों की वायु सेना इकाइयां हिस्सा ले रही हैं। इस युद्ध अभ्यास के जरिए पीएएफ का मकसद अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना है। मीडिया खबरों में यह जानकारी दी गई।रविवार से शुरू हुए इस हवाई अभ्यास में अजरबैजान, बहरीन, चीन, मिस्र, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, कुवैत, मोरक्को, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान हिस्सा ले रहे हैं। समा टीवी की खबर के मुताबिक, ‘यह अभ्यास पाकिस्तान के वृहद हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।’

पाकिस्तान वायु सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर बताया कि पीएएफ का 14 राष्ट्रों का हवाई युद्ध अभ्यास ‘इंडस शील्ड 2023’ वायु सेना के डीजीपीआर एयर बेस पर पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है। वायुसेना के मुताबिक, ‘शीर्ष स्तर का यह युद्ध अभ्यास पाकिस्तान के विशाल हवाई युद्ध अभ्यासों में से एक है और इसे अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ अपनी हवाई क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पीएएफ की प्रतिबद्धता को साकार करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है।’

बता दें कि पाकिस्तान लगातार वायु अभ्यास कर रहा है। पिछले महीने पाकिस्तानी सेनाओं ने चीन के साथ बड़ा अभ्यास किया था। चीन और पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिमी चीन में शाहीन-एक्स संयुक्त हवाई अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया। पाकिस्तान वायु सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चीन में संयुक्त वायु अभ्यास में सफल भागीदारी के बाद पाकिस्तान वायु सेना दल के जे-10सी और जेएफ-17 लड़ाकू विमान वापस पाकिस्तान में एक परिचालन हवाई अड्डे पर उतर गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *