मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बेकरार कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कई बड़े-बड़े वादे किए गए हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने जातिगत जनगणना, ओबीसी आरक्षण और बीमा को लेकर लोकलुभावन वादे कर दिए हैं।मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास को लेकर लोगों के सात अधिकारों का जिक्र किया। कांग्रेस ने लोगों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपये के लाइफ इंश्योरेंस देने का वादा किया। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार लोगों को इस तरह का बीमा दे रही है। कमल नाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा।’
कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के मेनिफेस्टो का नाम ‘वचन पत्र’ रखा है। इस वचन पत्र को जारी करते वक्त राज्य के पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य के सभी गरीबों का सर्वे कराने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई गरीब पीछे ना छूटे। अभी हाल ही में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने जातिगत सर्वेक्षण की रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इसके बाद से ही कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दल देश में जातिगत जनगणना की मांग उठा रहे हैं। लिहाजा इस मौके को भुनाने के लिए कांग्रेस ने जातिगत जनगणना वाला दांव भी एमपी में चल दिया है।
कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी ताकि कल्याणकारी योजनाओं को राज्य की जनसंख्या के मुताबिक विभिन्न जातियों तक पहुंचाया जा सके। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में जातीय जनगणना को लेकर आवाज बुलंद की थी और ‘जितनी आबादी उतना हक’ का नारा भी दिया था।