प्रयागराज के नए पुल में दरार, योगी ने दस घंटे पहले किया था उद्घाटन, अखिलेश ने साधा निशाना

प्रयागराज में यूपी और एमपी को जोड़ने के लिए बनाए गए नए पुल में दरार आ गई है। इस पुल का सोमवार को ही सीएम योगी ने लोकार्पण किया था। हैरानी की बात है कि मुख्यमंत्री के लोकार्पण के दस घंटे बाद ही पुल में दरार दिखाई देने लगी और अब आवागमन रोक दिया गया है।अब इसकी जांच एमएनआईटी के विशेषज्ञों से कराने की बात कही जा रही है। उद्घाटन के कुछ घंटे बाद ही पुल में दरार को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि भ्रष्टाचार के कमजोर स्तंभ पर मजबूत पुल कैसे बन सकता है।सीएम योगी ने प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को देखते हुए सोमवार को करोड़ों की सौगात दी थी। इन्हीं में से एक नारीबारी-कोरांव मार्ग पर टोंस नदी के ऊपर 62.56 करोड़ की लागत से बने दो लेन के पुल का भी लोकार्पण किया था। इस पुल का निर्माण 62.56 करोड़ की लागत से हुआ है।बारा क्षेत्र के टोंस नदी पर अति पुराना पुल जर्जर हो गया था। इससे पुल पर से बड़े वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता था। इलाके की समस्या के समाधान के लिए शासन ने नया पुल बनवाया।पुल का उद्घाटन सोमवार को ही सीएम योगी ने किया। इसी बीच पुल पर दरार दिखाई देने लगी। पुल पर पैदल मार्ग और लोहे की रेलिंग के बीच दरार के अलावा ज्वाइंट वाले स्थान पर सड़क दब गई है। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। यातायात रोक दिया गया और मरम्मत का काम भी शुरू करा दिया गया है। एमएनआईटी के विशेषज्ञों से पुल की जांच की बात भी कही जा रही है।बताया जा रहा है कि इसके एप्रोच रोड और पुल के बीच ज्वाइंटर में काफी स्पेस आ गया है। इससे वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा है। प्रयागराज के बारा, मेजा और कोरांव तहसील को मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र से जोड़ने के लिए इसे बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *