‘मुस्लिम लीग’ वाले तंज पर PM मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, ऐक्शन की मांग

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की ओर से दिए गए बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा था कि इसमें मुस्लिम लीग की छाप दिखती है।अब इसकी शिकायत लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग के दरवाजे पर पहुंची है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते सप्ताह अजमेर और सहारनपुर की रैलियों में कहा था, ‘कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस को आज भी देश के लोगों की जरूरत से कोई लेना देना नहीं है।’ इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अब ज्यादा बची नहीं है, लेकिन जो भी है, उसमें वामपंथियों का कब्जा है।

कांग्रेस महासचिव जयरा रमेश ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे साथियों सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा, गुरदीप सप्पल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 6 शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से 2 शिकायतें तो खुद पीएम मोदी के खिलाफ दी हैं।’ इसके आगे वह लिखते हैं, ‘यह समय है, जब चुनाव आयोग को दिखाना चाहिए कि वह स्वतंत्र है। उसे चुनाव में सभी दलों को मुकाबले के लिए समान अवसर प्रदान करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि अपनी संवैधानिक स्वायत्तता चुनाव आयोग दिखाएगा।’

उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से हर मंच पर बात रखेंगे। वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीएम के भाषण सुनकर हमें बड़ा कष्ट हुआ। उन्होंने हमारे घोषणा पत्र के बारे में जो कहा है, वह गलत है। हमें इससे दुख पहुंचा। आप किसी भी दल से बात कर सकते हैं। उनकी नीतियों पर तर्क कर सकते हैं और सवाल उठा सकते हैं। लेकिन देश की आजादी में हिस्सा लेने वाली एक पार्टी पर इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है।

सलमान खुर्शीद बोले- आयोग से की है ऐक्शन की मांग

खुर्शीद ने कहा कि वह ऐसे मेनिफेस्टो को झूठ का पुलिंदा बता रहे हैं, जिसमें जनता के हित की बात लिखी गई है। हमने बहुत अच्छा मेनिफेस्टो तैयार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम को इस तरह की बातें करना का कोई हक नहीं है। हमने यह मामला चुनाव आयोग में उठाया है और कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *