पीएम मोदी का उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 19 हजार फीट की ऊंचाई पर होगा भव्य स्वागत, यह रहेगा खास

पीएम मोदी के उत्तराखंड के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत दौरे को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर हो रहीं हैं। पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

उत्तराखंड में करीब 19 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछ चुकी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर मंगलवार को पीएम मोदी के 12 अक्तूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सभी से सभा को सफल बनाने के लिए जुटने का आह्वान किया।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी शिवनगरी को भव्य तरीके से सजाया गया है। दो दिन बाद आदि कैलास की धरती पर पीएम मोदी के आगमन को लेकर सीमा सड़क संगठन के साथ ही प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। पीएम के स्वागत के लिए सड़क मार्ग से व्यू प्वाइंट तक रेड कार्पेट बिछाई गयी है।

पीएम के बैठने के लिए भी विशेष कुर्सी मंगाई जा रही हैं। इतनी ऊंचाई में यह पहला मौका है, जब व्यू प्वाइंट को किसी के लिए इस तरह सजाया गया है। सुविधा विहीन इस क्षेत्र में इस समय हर वह सुविधा उपलब्ध है जिसकी आवश्यकता वीवीआईपी मूवमेंट के समय रहती है।

खानपान से लेकर पीएम के जलपान के लिए तक व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने यहां पीएम के आगमन से लेकर प्रस्थान तक मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय किया है। ज्योलिगकांग से लेकर व्यू प्वाइंट और ओम पर्वत तक के पूरे क्षेत्र में हर तरफ सुविधाएं जुटाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *