अमेरिका ने उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि कनाडा मामले के चलते भारत से उसके रिश्ते खराब होंगे। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गरसेट्टी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कनाडा से तनाव के चलते अमेरिका और भारत के रिश्तों पर भी असर होगा।
अब अमेरिका ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि यह गलत है। हमारे भारत स्थित राजदूत एरिक गरसेट्टी तो भारत के साथ बहुपक्षीय रिश्तों पर फोकस कर रहे हैं। Politico की ओर से प्रकाशित न्यूजलेटर नेशनल सिक्योरिटी डेली में कहा गया था कि भारत और अमेरिका के रिश्तों पर असर होगा।
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर गहरा तनाव पैदा हो गया है। कनाडा ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ बताया है, जबकि भारत ने इससे इनकार किया है। अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, ‘अमेरिकी दूतावास ऐसी खबरों को खारिज करता है। राजदूत एरिक गरसेट्टी तो भारत और अमेरिका के बीच अच्छे रिश्तों के लिए मेहनत कर रहे हैं। पीपल टू पीपल कॉन्टेक्ट बेहतर करने के भी प्रयास हो रहे हैं।’ इस तरह अमेरिका ने एक ही दिन के अंदर उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिनमें रिश्ते खराब होने की आशंकाएं जाहिर की गई थीं।
नेशनल सिक्योरिटी डेली की रिपोर्ट में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कुछ अधिकारियों का जिक्र करते हुए कहा गया था कि जो बाइडेन प्रशासन के कुछ लोग मानते हैं कि भारत से कनाडा के मामले में रिश्ते खराब हो सकते हैं। इन अफसरों के हवाले से कहा गया था कि नरेंद्र मोदी से रिश्ते आने वाले समय में खराब हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया था, ‘एरिक गरसेट्टी ने अपने देश की टीम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत और कनाडा में पैदा हुए तनाव का असर अमेरिका के साथ भारतीय रिश्तों पर भी दिख सकता है।’
यही नहीं खबर में दावा किया गया था कि उन्होंने कहा कि अमेरिका को भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क कुछ समय के लिए कम करना होगा। गौरतलब है कि भारत ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का रोल बताया गया था।