एयरपोर्ट पर माला पहनाते थे, शॉल ओढ़ाते थे लेकिन अब…PM मोदी ने KCR के एनडीए प्लान से उठाया पर्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीएसआर प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर जमकर निशाना साधा। रैली के दौरान पीएम मोदी ने उस वाकये का भी जिक्र किया कि कैसे केसीआर एनडीए ज्वॉइन करना चाहते थे।

पीएम ने बताया कि कैसे पहले केसीआर उनका लाव लश्कर के साथ स्वागत करने जाते थे। कैसे एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव लेकर दिल्ली पहुंचे थे। कैसे पीएम मोदी से दो-बार मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज पहली बार एक रहस्य खोलने जा रहा हूं।

फौज लेकर स्वागत करने आते थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज से पहले मैंने यह कभी नहीं बताया था। आज बता देता हूं। पीएम ने कहा कि जब हैदराबाद म्यूनिसिपल कारपोरेशन का इलेक्शन हुआ, भारतीय जनता पार्टी 48 सीटें जीतकर आ गई। किसी को बहुमत नहीं मिला। केसीआर को सपोर्ट की जरूरत थी और आपने देखा होगा कि हैदराबाद कॉरपोरेशन चुनाव से पहले वो पूरी फौज लेकर मेरा स्वागत करने के लिए आते थे। बढ़िया-बढ़िया माला पहनाते थे। बहुत सम्मान करते थे। पीएम मोदी ने आगे पूछा कि फिर क्या हुआ, अचानक सब बंद हो गया। अचानक इतना गुस्सा क्यों हो गए?

न जुड़ने की यह बताई वजह
पीएम मोदी ने आगे इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि हैदराबाद के चुनाव के बाद वो दिल्ली मुझे मिलने आए। बहुत बढ़िया मुझे शॉल ओढ़ाई। मेरा बहुत आदर किया। उन्होंने मुझे बहुत ज्यादा प्यार भी दिखाया। पीएम ने कहा कि फिर मुझे कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। हम भी एनडीए का हिस्सा बनना चाहते हैं। आप हमें एनडीए में शामिल कर लीजिए। इसके बाद पीएम ने बताया कि मैंने उनसे पूछा कि आगे क्या? तब उन्होंने कहा कि हैदराबाद कॉरपोरेशन में हमारी मदद कर दीजिए। पीएम ने कहा कि इसके बाद मैंने केसीआर को कहा आपके कारनामे ऐसे हैं कि मोदी आपके साथ जुड़ नहीं सकते हैं।

मैंने मदद से कर दिया इंकार
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हैदराबाद में विपक्ष में बैठना पड़ेगा, बैठेंगे। केसीआर सरकार हमारे कार्यकर्ताओं पर जुल्म करेगी तो हम जुल्म सहेंगे, लेकिन हम तेलंगाना की जनता से दगा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही तेलंगाना की जनता ने हमें पूर्ण बहुमत नहीं दिया। लेकिन 48 सीट भी तेलंगाना का भाग्य बदलने की शुरुआत है। पीएम ने कहा कि मैंने उनकी किसी भी तरह की मदद से इंकार कर दिया। एनडीए में एंट्री देने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनका दिमाग फटका।

कांग्रेस-बीआरएस पर बरसे
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस के बीच बैकडोर एंट्री का खेल खूब चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज जब तेलंगाना में बीआरएस की हार तय है तो कांग्रेस ने परदे के पीछे बीआरएस से गठबंधन कर लिया है। कर्नाटक चुनाव में बीआरएस ने कांग्रेस की जमकर मदद की थी। अब इस चुनाव में कांग्रेस अपना कर्ज उतार रही है। पीएम मोदी ने कहाकि क्योंकि कर्नाटक में तेलंगाना की जनता से लूटा हुआ माल कांग्रेस को दे दिया गया ताकि कांग्रेस वहां पर जीत जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *