महाशिवरात्रि पर महादेव के विवाह का काशी विश्वनाथ मंदिर से होगा लाइव प्रसारण, ऐसे देख सकेंगे टेलीकास्ट

हाशिवरात्रि में महादेव के विवाह के महाआयोजन की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। विश्वभर में मौजूद काशी विश्वनाथ के भक्तों की सुविधा के लिए बाबा के परिणय का उत्सव घर बैठे दिखाने की व्यवस्था हो गई है।कहीं से भी कोई अपने मोबाइल पर इसे लाइव देख सकेगा। आज रात यानी 8 मार्च को मंगला आरती से ही इसका शुभारंभ हो जाएगा और 9 मार्च की भोग आरती तक 36 घंटें नॉनस्टॉप लाइव टेलीकास्ट होता रहेगा।श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता से दर्शन के लिए सभी प्रबंध कर रहा है। महाशिवरात्रि के महापर्व का उल्लास फाल्गुन कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की भोर से ही काशी के कण-कण में घुलने लगता है। विश्वेश्वर की इसी आभा को दुनिया में दिखाने के लिए मंदिर प्रशासन विशेष प्रबंध कर रहा है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 8 मार्च की मंगला आरती से मंदिर के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के गर्भगृह का लाइव प्रसारण शुरू होगा। इसके अलावा डीटीएच के माध्यम से भी आयोजन को लाइव दिखाने का प्रयास है।

दस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 36 घंटों का यह नॉन स्टॉप लाइव स्ट्रीमिंग सोशल मीडिया पर shri kashi vishwanath temple trust और shri kashi vishwanath dham के चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मंदिर के बाहर और परिसर में एलईडी टीवी पर भी लाइव टेलीकास्ट होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर करीब 7 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे। इस बार यह संख्या 10 लाख के पार जाने की संभावना है। वृद्धों और दिव्यांगों के लिए विशेष प्रबंध करते हुए प्रशासन ने गोदौलिया और मैदागिन से मंदिर तक 10 इलेक्ट्रिक ऑटो और पांच गोल्फ कार्ट चलाने का निर्णय लिया है। मंदिर की ओर से भक्तों की सेवा और मदद के लिए वॉलंटियर लगे रहेंगे। पीने के पानी, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *