आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना जा रहा है। 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के फैंस उन्हें एक बार फिर से मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं।लेकिन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वाले धोनी की एक पोस्ट ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। सीएसके के कप्तान ने कहा कि वह नए रोल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।42 वर्षीय धोनी ने सोमवार (4 मार्च) को फेसबुक पर लिखा, ”नए सीजन और नए ‘रोल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। स्टे ट्यून्ड!” धोनी की पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई, जिसपर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। किसी को लग रहा है कि धोनी शायद बतौर खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेंगे बल्कि मास्टर प्लानर होंगे। वहीं कइयों ने संभवना जताई की धोनी टॉप आर्डर में बैटिंग के लिए आ सकते हैं। बता दें कि सीएसके के ओपनर डेवोन कॉनवे चोट के कारण आईपीएल के पहले चरण में नहीं खेलेंगे।पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह सिर्फ आईपीएल में एक्टिव हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पांच बार ट्रॉफी अपने नाम की है। सीएसके ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं ट्ऱॉफी पर कब्जा जमाया। धोनी आईपीएल के संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं। उनके अलावा मुंबई इंडियंस (एमआई) के रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पांच खिताब जीते हैं। हालांकि, धोनी के पास आगामी सीजन में रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। दरअसल, मुंबई ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है।बता दें कि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही चेन्नई स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। उन्हें सीएसके ने 2008 में 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था। वह 2008 में आईपीएल के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। धोनी 2016 और 2017 को छोड़कर सीएसके के लिए सभी सीजन में खेले हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी को दो सीजन के लिए निलंबित कर दिया गया था। धोनी कुल 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38.79 की औसत से 5082 रन निकले। उन्होंने लीग में 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।