मंच से फूट-फूटकर रोने लगीं कल्पना सोरेन, जेल में बंद पति हेमंत के लिए क्या बोलीं

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने सोमवार को राजनीति में एंट्री ली है। अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत के पहले ही दिन कल्पना मंच से फूट-फूटकर रोने लगीं।गिरिडीह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के स्थापना दिवस पर कल्पना ने मंच से कहा, ‘आप सभी को हेमंत सोरेन जी और कल्पना का जोहार… आज के दिन बहुत ही भारी मन के साथ आपके सामने मैं खड़ी हूं। मैंने सोचा था कि मैं आंसुओं को रोक लूंगी, लेकिन आप लोगों का प्यार देखकर मुझे वह ताकत मिल रही है जो मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।’ इतना बोलते ही कल्पना मंच पर रोने लगती हैं।
जब फूट-फूटकर रोने लगीं कल्पना
कल्पना सोरेन जब सभी के सामने रोने लगीं तब JMM कार्यकर्ता ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा…’ का नारा लगाने लगे। कुछ देर बाद कल्पना ने आगे कहा, ‘आज इस जुझारू संगठन के लोगों का आक्रोश देखकर मेरे तन-बदन में आग लग रही है। अगर आपके मन में प्यार और सम्मान है (हेमंत सोरेन के लिए) तो जोर से चिल्ला कर बोलिए ताकि आपकी आवाज जेल तक जाए।’ इसके बाद वह ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ का नारा लगवाने लगती हैं।
आक्रामक तेवर में दिखीं कल्पना
कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिन लोगों ने इतनी बड़ी साजिश रची है, जिसकी वजह से उनको (हेमंत सोरेन को) जेल का रास्ता दिखाया गया है, इससे यह पता चलता है कि ऐसे लोगों की सोच कितनी घटिया है। ये लोग आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को कीड़ा समझते हैं। इन्हें लगता है कि ये कुछ भी कर सकते हैं। इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पद से हटने के लिए बाध्य कर दिया। लेकिन सरकार गिराने की उनकी मंशा बिखर गई।’
कल्पना ने राजनीति में ली एंट्री
कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सोमवार को ‘सार्वजनिक जीवन’ में प्रवेश करने की घोषणा की थी। कल्पना ने रविवार को अपने ससुर और JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन और सास रूपी से आशीर्वाद लिया। वह जेल में बंद अपने पति से भी मिलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *