बिहार में महागठबंधन के विधायकों की टूट जारी है। आरजेडी से एक और विधायक ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। आरजेडी एमएलए भरत बिंद शुक्रवार को बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए।बीते 15 दिनों में आरजेडी से अब तक पांच विधायक पाला बदल चुके हैं। वहीं, कांग्रेस के भी दो विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इस तरह महागठबंधन के कुल 7 विधायक अब तक टूट चुके हैं।बिहार विधानसभा में शुक्रवार को विधायी कार्य का अंतिम दिन है। दोपहर के बाद विधानसभा के अंदर सदन में गैर सरकारी संकल्प लिए जा रहे थे, इसी बीच आरजेडी के भभुआ विधायक भरत बिंद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पूर्व मंत्री मुरारी गौतम के साथ सदन में पहुंचे। । सदन में मौजूद सदस्य कुछ समझते इसके पहले ही पास में बैठे विधायक नितिन नवीन ने इशारा कर यह बताने का प्रयास किया कि आरजेडी के और एक विधायक ने एनडीए का दामन थाम लिया है। हालांकि, बिंद कुछ ही देर बाद विधानसभा के अंदर स्थित उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के कमरे में आकर बैठ गए।बिहार में एनडीए की सरकार के गठन के बाद से अब तक महागठबंधन के कुल सात विधायक पाला बदल चुके हैं। 12 फरवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के बहुमत परीक्षण के समय आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी। इसमें चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव का नाम शामिल है।इसके बाद पिछले दिनों आरजेडी विधायक संगीता देवी भी बीजेपी में शामिल हो गईं। उनके साथ कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम ने भी पाला बदला। अब शुक्रवार को आरजेडी से एक और विधायक भरत बिंद ने पाला बदल दिया।सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अभी महागठबंधन में और टूट होने वाली है। आरजेडी और कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक बीजेपी में शामिल होने की कतार में हैं। बताया जा रहा है कि सत्ता हाथ से जाने के बाद महागठबंधन के विधायकों में भगदड़ सी मची हुई है। ऐसे में वे पाला बदलकर एनडीए के खेमे में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा टूट कांग्रेस में होने की संभावना है।