बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवावाद को लेकर निशाना साधा है। नीतीश ने कटिहार में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू एवं राबड़ी देवी का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बहुत पैदा कर दिया, इनते बाल-बच्चे पैदा करने चाहिए किसी को। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि पहले खुद सीएम बने, हट गए तो पत्नी को बना दिया। अब बाल-बच्चों को आगे बढ़ा रहे हैं। कहीं पर बेटी को, कहीं पर बेटों को लगा रहे हैं।सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार के डंडखोरा के डुमरिया में शनिवार जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने विकास गाथा की चर्चा के साथ-साथ अपने संबोधन में अल्पसंख्यकों के लिए कार्य को लोगों के बीच रखा। साथ ही मुख्यमंत्री ने अलग अंदाज में लालू परिवार पर इशारों इशारों में परिवारवाद को लेकर जमकर हमला किया। उन्होंने आरजेडी के बारे में कहा कि यह परिवार किसी का नहीं है, बल्कि अपने परिवार की पार्टी है। उन्होंने लोगों से विकास के मुद्दे पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की।नीतीश कुमार ने अपने भाषण में लोगों को आरजेडी शासन काल के हालात फिर से याद दिलाए। उन्होंने कहा कि आप पुरानी बात भूल गए होंगे, इसलिए बता देना चाहते हैं कि पहले कोई काम नहीं होता था। रात में कोई बाहर नहीं निकल पाता था। आने-जाने का रास्ता नहीं था। पढ़ाई और इलाज की सुविधा नहीं थी। कहीं कोई इंतजाम नहीं था।लोकसभा चुनाव 2024 के समर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार परिवारवाद को लेकर आरजेडी पर हमला बोल रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य इस बार चुनाव लड़ रही हैं। सीएम नीतीश अक्सर अपने भाषणों में इसका जिक्र करते हुए लालू यादव पर अपने ही परिवार को आगे बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं।