दरवाजा नीतीश ने बंद किया है जो खुलेगा नहीं, लालू यादव बाट जोहते रहें; आरजेडी को जेडीयू की दो- टूक

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला होने के बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। अब नीतीश की पार्टी जेडीयू ने लालू की आरजेडी को दो-टूक जवाब दिया है।जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि खुद नीतीश कुमार ने आरजेडी के लिए दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यह अब कभी नहीं खुलेगा। लालू यादव जब तक चाहें बाट जोह लें। उनके हाथ बस निराशा ही आएगी। कुशवाहा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शनिवार को कहा कि अब एनडीए में आ गए हैं, इधर-उधर नहीं जाएंगे। लालू प्रसाद के दरवाजा खुला रहने की बात को उन्होंने खारिज कर दिया। सीएम ने कहा कि अब वे एनडीए में ही बने रहेंगे। साथ ही पुरानी महागठबंधन सरकार के दौरान मंत्री रहे आरजेडी नेताओं के कामकाज की जांच की भी बात कही।इससे पहले जेडीयू के प्रवक्ता एवं एमएलसी नीरज कुमार ने भी आरजेडी पर पलटवार किया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि लालू यादव दरवाजा खुलने की बात कर रहे हैं, जबकि उनका खुद का शटर डाउन हो गया है। नीतीश ने सदन में कहा था कि उन्होंने आरजेडी को दो बार मौका दिया लेकिन लालू और तेजस्वी यादव की पार्टी ने सिर्फ धन उगाही का ही काम किया।
लालू ने कहा था- नीतीश के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार सुबह अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। नीतीश अगर वापसी करते हैं तो उनका स्वागत है। नीतीश जब आएंगे तब देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *