तेजस्वी को सीएम बनाना चाहते थे ललन सिंह, नीतीश के मना करने के बाद 12 विधायकों की मीटिंग: सूत्र

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के नेता ललन सिंह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे। टीवी सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के इनकार करने के बाद ललन सिंह ने जेडीयू के 12 विधायकों के साथ कुछ दिन पहले एक गुप्त बैठक की थी।नीतीश कुमार ने आरजेडी की मांग को दरकिनार करते हुए अभी तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी सौंपने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ललन सिंह आरजेडी के सपोर्ट से राज्यसभा जाना चाहते थे।रिपोर्ट के मुताबिक आरजेडी से नजदीकी की वजह से नीतीश कुमार ने ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष पद से हटाया गया। इसकी वजह यह थी कि ललन सिंह, तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना चाहते थे। उन्होंने नीतीश के सामने इस बारे में प्रस्ताव रखा था। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इससे इनकार कर दिया था।दावा किया जा रहा है कि इसके बाद ललन सिंह ने जेडीयू के 12 विधायकों के साथ मिलकर कुछ हफ्ते पहले गुप्त बैठक की। यह मीटिंग नीतीश को बिना बताए हुई थी। कहा जा रहा है कि इसमें तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए जेडीयू विधायकों से सपोर्ट मांगा गया। इसके बदले में ललन सिंह आरजेडी के सपोर्ट से राज्यसभा जाना चाहते थे।बता दें कि 243 विधानसभा वाली बिहार विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की की जरूरत पड़ती है। मौजूदा स्थिति के मुताबिक अगर नीतीश कुमार को हटाकर तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है तो जेडीयू के महज 12 विधायकों के सपोर्ट से यह संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *