उत्तर कोरिया के तानाशाह और सर्वेसर्वा किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया के उन दावों की खिल्ली उड़ाई है, जिसमें पड़ोसी देश ने आरोप लगाया है कि उन पर उत्तरी कोरिया ने 60 से अधिक तोप के गोले दागे।
साउथ कोरिया का आरोप है कि विवादित सीमा के पास दर्जनों तोप के गोले दागे गए। किम यो जोंग ने हंसी उड़ाते हुए कहा कि वे विस्फोटों की आवाज को गोलीबारी समझ रहे हैं। कल आसमान में बादल गरजेंगे तो वे कहेंगे कि हमने मिसाइल दाग दी है।
दरअसल, दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने येओनप्योंग द्वीप के पास 60 से अधिक तोप के गोले दागे। साउथ कोरिया की सेना ने ऐसा दावा किया है कि विवादित क्षेत्र के पास उत्तरी कोरिया की तरफ से लाइव-फायर अभ्यास किया जो। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि गोले बफर जोन में गिरे जो 2018 के तनाव कम करने वाले समझौते के तहत बनाया गया था। यह वह इलाका है जो बीते साल नवंबर में उत्तर कोरिया द्वारा एक जासूसी उपग्रह लॉन्च करने के बाद टूट गया था।
तानाशाह की बहन ने उड़ाई खिल्ली
दक्षिण कोरिया के दावों का खंडन करते हुए किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी पर कहा कि “हमारी सेना ने जल क्षेत्र में एक भी गोला नहीं दागा।” उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया ने गोलियों की आवाज की नकल करते हुए विस्फोटक से 60 बार विस्फोट किए और दक्षिण कोरिया के रिएक्शन का इंतजार किया, और उनकी प्रतिक्रिया बिल्कुल वैसी ही रही जैसी हमने सोची थी। उन्होंने विस्फोटकों की आवाज को गोलियों की आवाज के रूप में गलत समझा और मान लिया कि ऐसा ही हुआ होगा। इस तरह के दावे बेशर्मी और झूठ से गढ़े गए हैं।
दक्षिण कोरिया का मजाक उड़ाते हुए किम यो जोंग ने कहा, “भविष्य में, वे उत्तर की तरफ आकाश में गड़गड़ाहट की आवाज को भी हमारी सेना की तोपखाने की आग के रूप में गलत आंकेंगे।”