खरगे और राहुल से केजरीवाल की मुलाकात, ‘दोस्ती’ हो गई पक्की? क्या संकेत

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सीट शेयरिंग पर बात फाइनल होती दिख रही है। दोनों दलों में दो दौर की बातचीत के बाद अब अध्यक्षों की मुलाकात हुई है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने पहुंचे।खरगे के अलावा इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए।केजरीवाल और खरगे की मुलाकात बेहद गर्मजोशी भरे माहौल में हुई। लाल-पीले फूलों के गुलदस्ते के साथ पहुंचे केजरीवाल के चेहरे पर मुस्कुराहट को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि डील लगभग फाइनल हो चुकी है। बैठक में केजरीवाल के साथ मौजूद रहे राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने तस्वीरों को साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘यूनाइेट वी स्टैंड’। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि दोनों दलों के नेताओं के बीच मोटे तौर पर सहमति बन जाने के बाद अध्यक्षों की मुलाकात हुई है।सूत्रों की मानें तो दोनों दलों के बीच पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों पर सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि पंजाब में आप और कांग्रेस अलग-अलग लड़ेंगे, लेकिन दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मिलकर मुकाबला किया जाएगा। आधिकारिक रूप से सीट शेयरिंग पर अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में 4-3 फॉर्मूले पर बात बनी है। विधानसभा में प्रचंड बहुमत रखने वाली ‘आप’ 4 सीटों पर लड़ सकती है तो कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 2014 और 2019 में भाजपा ने ही कब्जा जमाया था।आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस से दिल्ली-पंजाब के अलावा हरियाणा, गोवा और गुजरात में सीटें मांगी थीं। सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा में पांच सीटें जीतने वाली ‘आप’ को कांग्रेस भरूच सीट देने को तैयार है, जहां से पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हालांकि, गोवा और हरियाणा में कांग्रेस कोई सीट देगी या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।’आप’ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर दूसरे दौर की चर्चा के बाद कहा था कि ‘बहुत अच्छा तालमेल’ है। सीट-बंटवारे पर बातचीत के लिए गठित कांग्रेस की समिति के सदस्य खुर्शीद ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक के आवास पर ‘आप’ नेता राघव चड्ढा, आतिशी, संदीप पाठक और सौरव भारद्वाज से बातचीत की थी। ने कहा, ‘हमने लगभग सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की। हमारे बीच तालमेल बहुत अच्छा है, हमने खुले दिल से वह सब कुछ साझा किया जिससे हमें विश्वास था कि हमारे संबंध मजबूत होंगे। यह एक शानदार बैठक थी और मेरा मानना ​​है कि हम अपनी उम्मीदों से कहीं अधिक आगे बढ़े।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *