दिल्ली के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दूसरी बार तलब किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी के नोटिस को तरजीह नहीं देंगे। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि केजरीवाल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक मंगलवार (19 दिसंबर) को विपश्यना करने जा रहे हैं।राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल से डरती है और उन्होंने कमजोर करना चाहती है। चड्ढा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘आज भाजपा यदि किसी से डरती है तो अरविंद केजरीवाल से डरती है। वह अरविंद केजरीवाल को कमजोर करना चाहती है। मुझे लगता है कि सोते-जागते इन लोगों के सपने में सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी ही आते हैं।’क्या केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे? पत्रकारों के इस सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, ‘सब लोग जानते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी 19 तारीख से विपश्यना के लिए प्रस्थान करेंगे। वह नियमित तौर पर जाते हैं विपश्यना के लिए और यह उनका पहले से तय कार्यक्रम है। वह वकीलों से सलाह करके, ईडी को क्या जवाब देना है, जवाब देना है या नहीं, आगे की रणनीति तय करेंगे।’कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने केजरीवाल को 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। इससे पहले उन्हें दो नवंबर में भी बुलाया गया था। लेकिन तब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्तता का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पेश होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने नोटिस को राजनीति से प्रेरित और अवैध बताया था। केजरीवाल को दूसरा समन मिलने से पहले ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि केजरीवाल 19 दिसंबर को एक अज्ञात स्थान पर 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।