केजरीवाल के बाद इन नेताओं की गिरफ्तारी; नई थ्योरी के साथ राघव चड्ढा ने बताए नाम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई है तो इसके पीछे एक नई थ्योरी भी पेश की है।पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है, जिसकी शुरुआत अरविंद केजरीवाल से होगी। राघव ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बीजेपी को 2024 में कोई चुनौती पेश ना करे और वह जीत जाए।चड्ढा ने कहा कि ईडी-सीबीआई जैसे नेताओं ने जितने मुकदमे नेताओं के खिलाफ दर्ज किए हैं उनमें से 95 फीसदी बीजेपी के विपक्षी हैं। 125 बड़े नेताओं पर मुकदमे हुए, इनमें से 118 विपक्षी हैं। उन्होंने कहा, ‘बड़े बड़े नेताओं पर मुकदमे किए। मनीष सिसोदिया से लेकर संजय राउत तक, राहुल गांधी से सोनिया गांधी तक, पी चिदंबरम से फारूक अब्दुल्ला तक, सारे बडे़ शीर्ष नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए।’राज्यसभा से निलंबित सांसद ने कहा कि इस बीच इंडिया गठबंधन बना और इससे इससे बीजेपी डर गई। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को समझ में आ गया कि अभी तक पार्टियां अलग-अलग लड़ती थी तो वोट बंट जाता था और बीजेपी जीत जाती थी। इंडिया गठबंधन बनने के बाद सारे एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं, भाजपा के एक प्रत्याशी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का एक प्रत्याशी लड़ता है तो सीटें कम होंगी और लगभग हारती हुई नजर आती है। यह डर बीजेपी को सता रहा है।’

टॉप नेताओं को जेल में डालने की तैयारी: चड्ढा
राघव चड्ढा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को जेल में डालने की योजना बनी है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पुख्ता सूत्र बताते हैं कि एक योजना बनी है। योजना यह है कि इंडिया गठबंधन के टॉप नेताओं को जेल में डाल दो। जब इन्हें जेल में डाल दिया जाएगा तो वह चुनाव कैसे लड़ेगा। वह तो कोर्ट, कचहरी का चक्कर काटता रहेगा। पार्टी कैसे चलेगी। इंडिया गठबंधन के टॉप लीडरशिप को जेल में डाल देंगे तो रेस में भाजपा अकेले दौड़ेगी और जीत जाएगी।’

सबसे पहले केजरीवाल फिर हेमंत सोरेन: चड्ढा
राघव चड्ढा ने कहा कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा ताकि दिल्ली की सभी सात सीटें भाजपा के खाते में आसानी से आ जाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार में तेजस्वी यादव को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *