झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार, कई घंटों की पूछताछ के बाद ED का बड़ा ऐक्शन

रांची जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत ने बुधवार की देर शाम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया।गवर्नर ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। हेमंत के इस्तीफे के तुरंत बाद महागठबंधन ने 43 विधायकों के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। इधर हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर बुधवार की रात अपने दफ्तर ले गई। हेमंत सोरेन को रात तकरीबन 8.30 बजे राजभवन पहुंचे थे। रात आठ बजे हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के विधायकों से मुलाकात की। इसके बाद चंपई सोरेन को नेता विधायक दल के तौर पर चुना गया। हेमंत सोरेन के बाद अब चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।

इससे पहले बुधवार की दोपहर तकरीबन 1.30 बजे असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम पहुंची। जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन से ईडी ने दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान मिले 36 लाख रुपये के स्रोत के संबंध में जानकारी मांगी। दिल्ली आवास में छापेमारी के दौरान जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेजों के अलावे निवेश संबंधी कई पेपर एजेंसी को मिले थे। इस सारे दस्तावेजों के संबंध में भी ईडी ने पूछताछ की। वहीं एजेंसी ने हेमंत से 28- 29 जनवरी की रात की गतिविधियों के बारे में भी पूछा है। हेमंत सोरेन से ईडी अफसरों ने करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की और फिर जमीन घोटाले में आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। झामुमो सांसद महुआ माजी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई।

पत्नी की कंपनी के बैंक खातों व जमीन की खरीद बिक्री पर उलझे हेमंत
जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारियों ने बड़गाई में 8.46 एकड़ जमीन की खरीद के मामले में हेमंत सोरेन से जवाब तलब किया। हेमंत सोरेन ने पूर्व में ईडी को पत्र में बताया था कि यह जमीन भुईहरी प्रकृति की है। इसकी खरीद बिक्री नहीं हो सकती। साथ ही इस जमीन पर पाहन परिवार को कब्जा बीते पांच दशकों से होने की बात बतायी गई, लेकिन ईडी के अधिकारियों ने जमीन के अलग-अलग परिवार के होने और इसपर उनका कब्जा होने से जुड़े साक्ष्य दिखाए। ईडी के अधिकारियों ने सीओ, गिरफ्तार अंचल राजस्व उपनिरीक्षक के बयान का भी हवाला दिया।

राजनीतिक माहौल गरमाया, सीएस-डीजीपी भी पहुंचे
हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच राज्य का राजनीतिक महौला गरमाया रहा। पूछताछ के दौरान ही गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार को हटा दिया गया था। वहीं देर शाम मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, डीजी सीआईडी अनुराग गुप्ता समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पूछताछ के दौरान सत्ताधारी गठबंधन के विधायक भी सीएम हाउस में ही कैंप कर रहे थे। हेमंत सोरेन को हिरासत में रखने के लिए दीनदयाल नगर में कैंप जेल बनाया गया था।

12वें सीएम होंगे चंपई
जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। हेमंत सरकार में चंपई सोरेन परिवहन और कल्याण मंत्री थे। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही महागठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई और चंपई सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन के साथ महागठबंधन के सभी विधायकों ने राजभवन का रुख किया। गठबंधन में शामिल दलों ने बहुमत का आंकड़ा रख कर सरकार पेश करने का दावा पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *