हिंदू धर्म में कई सारे पर्व मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन एकादशी का व्रत बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जा रहा है।
जो कि भगवान विष्णु की साधना आराधना को समर्पित दिन होता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना गया है मान्यता है कि जया एकादशी के दिन व्रत करने से सारे पाप धुल जाते हैं। पंचांग के अनुसार जया एकादशी का व्रत माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर मनाया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
जया एकादशी की तारीख और मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 19 फरवरी की सुबह 8 बजकर 49 मिनट से आरंभ हो रही है जो कि अगले दिन यानी 20 फरवरी की सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जया एकादशी का व्रत 20 फरवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा।
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 12 मिनट से 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भगवान की पूजा करने से भक्तों को अपार कृपा प्राप्त होगी। वही जया एकादशी के व्रत का पारण 21 फरवरी की सुबह 6 बजकर 55 मिनट से सुबह 9 बजकर 11 मिनट के बीच किया जा सकता है।