अब आबादी के हिसाब से होगा कोटा, जातीय गणना के बाद लालू यादव ने की आरक्षण बढ़ाने की मांग

रजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय गणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा। लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार देर रात पटना से दिल्ली रवाना हुए।दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा कि बिहार में हम लोगों जातीय गणना कराई है। यह अब पूरे देश में होनी चाहिए। इससे पूरे देश के गरीबों को, दलितों को लाभ होगा, सबको वाजिब हक मिलेगा।लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में “क्या आरक्षण के दायरे को बढ़ाया जाएगा” के सवाल पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जैसी संख्या आई है उस अनुपात में आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाएगा। बीजेपी ने इतने दिन तक हक मारा। अब उसकी हकमारी पकड़ में आ गई है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में कहा कि यह तो होता ही रहता है, डरने की क्या बात है, कोई काम किया है डरने वाला तब न।वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों पर हुई कार्रवाई पर कहा कि जो सच बोलता है, मोदी के राज में उस पर कार्रवाई हो जाती है। सबको पता है क्यों ऐसा किया जा रहा है। जिस हिसाब से एजेंसी और इंस्टीट्यूशन हैं, पुलिस है उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। नेता आते हैं जाते हैं सरकार आती है जाती है लेकिन वही पुलिस रहेगी वहीं एजेंसी रहेगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ या और लोगों के साथ हम लोग तो झेल ही रहे हैं।उल्लेखनीय है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पेशी होनी है। इस सिलसिले में तीनों दिल्ली में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *