भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका देश और दुनिया में खूब बज रहा है। अब एक अमेरिकी दिग्गज ने कहा है कि काश हमारे पास भी नरेंद्र मोदी जैसा कोई नेता होता। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय इकॉनमी को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी की है।उन्होंने कहाकि अगले एक दशक में भारत चीन से आगे निकल जाएगा। साथ ही इसके पीछे की वजह भी बता दी है। इस दिग्गज का नाम है जॉन चैंबर्स, जो भारत-अमेरिकी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के वर्तमान चेयरमैन हैं।
रिस्क लेने की क्षमता
चैंबर्स ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में दुनिया के बेहरीन ग्लोबल लीडर्स में से एक हैं। उन्होंने कहाकि काश, अमेरिका के पास भी कोई ऐसा मुखिया होता। पूर्व टेक जायंट ने आगे कहाकि आने वाले समय में भारत दुनिया सबसे बड़ी इकॉनमी में शुमार होगा। चैंबर्स ने कहाकि सिर्फ एक दशक की बात है। भारतीय अर्थव्यवस्था चीन से 90 फीसदी बड़ी होगी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहाकि भारत में रिस्क लेने की क्षमता है, इसलिए उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
एआई पर कही यह बात
चैंबर्स ने कहाकि कुछ साल पहले तक ऐसी बात नहीं थी। उन्होंने कहाकि अगर आज ऐसा हो रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पीछे की बड़ी वजह हैं। इस दौरान चैंबर्स ने एआई को लेकर भी बात की। उन्होंने कहाकि वह सात साल से एआई कंपनियों पर नजर रख रहे हैं, जिनमें कुछ भारतीय कंपनियां भी हैं। उन्होंने कहाकि इस टेक्नोलॉजी का दुनिया पर बेहद सकारात्मक असर होगा और सभी नागरिकों को इसका फायदा मिलेगा।