भारत के अलावा एक और टीम का सेमीफाइनल पक्का! 2 स्थानों के लिए 6 टीमों में लड़ाई

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो गया है. भारत ने अपने सभी 6 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर है. अगर टीम इंडिया ने बचे हुए 3 मुकाबले जीत लिए तो वह 18 अंकों पर पहुंच जाएगी.

अगर ऐसा हुआ तो भारत के अलावा कोई भी टीम 18 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. साउथ अफ्रीका का भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है. 6 में से 5 मुकाबले जीतकर वह दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमें अब सेफ जोन में हैं क्योंकि नीचें की ज्यादातर टीमों (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर) का टॉप-4 में आना मुश्किल दिख रहा.

विश्व कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. दोनों के खाते में 6 मैच से 8-8 अंक हैं. अगर ये दोनों टीम बाकी बचे 3 मैच जीत लेती हैं तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं.

अगर ऐसा होता है तो बाकी 4 टीमों (पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान) का पत्ता कट जाएगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में 9वें और 10वें स्थान पर है. दोनों के 6 मैच में एक बराबर 2 अंक हैं. दोनों ही अपने पांच मैच हार चुकी हैं. अगर दोनों टीमें अपने सभी मुकाबले भी जीत लेती हैं तो अधिकतम 8 अंक तक ही पहुंचेगी, जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से नाकाफी साबित होगा.

बात करें पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान की टीम की तो इनकी हालत टूर्नामेंट में काफी खराब हैं. इन 4 टीमों के एक बराबर 4 अंक हैं. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स 6-6 मैच खेल चुके हैं जबकि श्रीलंका और अफगानिस्तान ने अबतक 5-5 मैच खेले हैं. दोनों के बीच सोमवार को पुणे में टक्कर है, ये मुकाबला जीतने वाली टीम के 6 अंक हो जाएंगे.

अफगानिस्तान के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल होगी. उसे नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलने हैं. नीदरलैंड्स की टीम इस विश्व कप में दो उलटफेर कर चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी जीत के रथ पर सवार है. ऐसे में अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता तय करना आसान नहीं.

वहीं, श्रीलंका को अगले तीन मैच में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ना है. बांग्लादेश को हराना उसके लिए आसान हो सकता है लेकिन भारत और न्यूजीलैंड इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे. अगर श्रीलंका की टीम दो मैच हार गई तो फिर उसके लिए भी सेमीफाइनल में पहुंचना दूर की कौड़ी होगा.

श्रीलंका-अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए अपने मैच तो जीतना जरूरी ही है. साथ ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम अपने दो मैच हार जाए. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अधिकतम 10 अंक तक पहुंच पाएगी

अगर 9 मैचों के बाद टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो फिर वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. फिलहाल पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड, अफगानिस्तान का नेट रन रेट माइनस में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *