हमास के लड़ाकों को पाताल से निकालकर मारने के लिए इजराइल की सेना गाजा में दाखिल हो चुकी है. चप्पे-चप्पे में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हवा और समुद्र से भी भारी बमबारी हो रही है ताकि हमास के लड़ाकों को सुरंग से निकलने की हिम्मत न हो.
इजराइल के सैनिक टैंकों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अब जंग में वो दौर आने वाला है जब इजराइल के कमांडो हमास लड़ाकों को उनकी मांद में घुसकर ही ढेर करने का प्रयास करेंगे.
गाजा पहले इजराइल के हवाई हमलों से तबाह हुआ और अब आसमानी प्रहार से बच निकलने वालों को भी चुन-चुन कर मारा जा रहा है. अब इजराइली सैनिक उन ठिकानों तक पहुंच रहे हैं जहां आसमान से बम गिराकर हमास के लड़ाकों को मारना आसान नहीं था. अब इजराइल के कमांडो गाजा की जमीन पर दाखिल हो रहे हैं और हमास के खिलाफ ऑपरेशन कर रहे हैं.
हमास भी दुबकने की बजाए कई मोर्चे पर मुकाबला कर रहा है और इजराइली फोर्स को कड़ी चुनौती दे रहा है. निश्चित तौर पर ये जंग बराबरी का नहीं है, लेकिन हमास के लड़ाके गुरिल्ला प्रहार में माहिर हैं, उनके लिए युद्ध के नियम कोई मायने नहीं रखते इसलिए इजराइली सेना को काफी संभलकर ऑपरेशन चलाना पड़ रहा है.
वेस्ट बैंक जेनिन में आमने-सामने की लड़ाई
हमास के पास घातक रॉकेट का भंडार है और वेस्ट बैंक के जेनिन में आमने-सामने की जंग चल रही है. इजराइली सेना पर इसी तरह ताबड़तोड़ रॉकेट से हमले हो रहे हैं. जेनिन में इजराइल ने सैन्य अभियान चलाया है. जेनिन जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर जमीन एक बड़ा हिस्सा है. इजराइल जमीन के इस हिस्से पर अपना दावा करता रहा है.
बता दें कि शनिवार को बड़ी तादाद में इजराइली फोर्स गाजा में दाखिल हुई. पहले दिन 14 सौ लोगों के मरने की खबर है. अब हमास के सीक्रेट ठिकानों पर जमीन से हमले किए जा रहे हैं. इजराइल की ओर से किए जा रहे हमलों की वजह से कई जगहों पर आगजनी की घटना भी सामने आई है.
हमास के 150 अंडर ग्राउंड ठिकानों को उड़ाया
इजराइली सेना उन घरों को गिरा रही जहां हमास के लड़ाकों के छिपने की आशंका है. शनिवार को इजराइल की ओर से गाजा पर 24 घंटे में 450 हवाई हमले किए गए. इन हमलों में हमास के 150 अंडर ग्राउंड ठिकानों को उड़ाने का दावा किया जा रहा है. इजराइल का दावा कि वो अब तक हमास के 51 बड़े कमांडर और नेताओं को मौत के घाट उतार चुका है. वहीं, गाजा में कुल मरने वालों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है.