इंफाल एयरपोर्ट के पास दिखी उड़ने वाली संदिग्ध चीज, 2 उड़ानें डायवर्ट और 3 घंटे की देरी

इंफाल के वीर टिकेंद्रजीत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हवाई क्षेत्र में रविवार को अज्ञात मानव रहित हवाई वाहन/ड्रोन दिखाई दिया। इसके बाद हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 2:30 बजे इन हवाई वाहनों का पता चला है। ऐसे में इंफाल से आने-जाने वाली कुछ फ्लाइट्स की आवाजाही प्रभावित हुई। मणिपुर की राजधानी आने वाली दूसरी उड़ानों को वापस लौटा दिया गया या फिर उन्हें दूसरे रास्तों की ओर मोड़ने का फैसला हुआ।

फ्लाइट ऑपरेशन के निलंबन पर इंफाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने बयान जारी करके अधिक जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘इंफाल नियंत्रित हवाई क्षेत्र के भीतर उड़ने वाली कोई अज्ञात वस्तु के देखी गई। इसके बाद 2 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया और 3 उड़ानों में देरी हुई।’ उन्होंने यह भी बताया कि अथॉरिटी से क्लियरेंस मिलने के बाद दोबारा फ्लाइट ऑपरेशन्स शुरू हो गए हैं।

इंफाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट में देरी
रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता से इंफाल आने वाली इंडिगो फ्लाइट के उड़ान भरने में देरी हुई। सुरक्षा एजेंसियों, सीआईएसएफ और एसपी इंफाल पश्चिम से मंजूरी मिलने तक इसे उड़ान न भरने का निर्देश दिया गया था। इसी तरह तीन अन्य विमान भी निर्देशों का इंतजार करते रहे। यह इंतजार करीब 3 घंटे का रहा। इस दौरान इंफाल आने वाली 2 उड़ानों को कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया। हालांकि, अब फ्लाइट्स की आवाजाही सामान्य हो गई है।

दोपहर 2.30 बजे हवाई क्षेत्र में दिखी संदिग्ध चीज
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे CISF से मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि हवाई अड्डे के पास UFO (अज्ञात उड़ने वाली वस्तु) दिखा है। उन्होंने कहा, ‘शाम 4 बजे तक यूएफओ हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता दिखाई दिया।’ इसके बाद शिलांग स्थित भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान को घटनाक्रम की जानकारी दी गई। इंडिगो की फ्लाइट नबंर 6E5118 (दिल्ली से इंफाल) को कोलकाता की ओर मोड़ा गया। एक अन्य इंडिगो की उड़ान संख्या 6E275 (कोलकाता से इंफाल तक) को गुवाहाटी मोड़ दिया गया। इस बीच, करीब 3 घंटे की देरी के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 890 को इंफाल से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने की इजाजत मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *