गुजराती आकर वोट मांग रहा, मैं कहां जाऊंगा; पीएम मोदी का जिक्र कर बोले अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव प्रचार के अखिरी दिन ‘बाहरी बनाम लोकल’ वाला कार्ड खेल दिया है। गहलोत ने खुद को राजस्थानी बताते हुए कहा कि गुजराती आकर वोट मांग रहे हैं, वह कहां जाएंगे।गहलोत ने पीएम मोदी के एक कथित बयान का जिक्र करते हुए यह बात कही और कहा कि उन्होंने भी गुजरात में ऐसी बात कहकर चुनाव को पलट दिया था।गहलोत ने 2017 गुजरात विधानसभा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर गुजराती कार्ड खेलकर चुनाव बदल दिया था। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘तब मैं प्रभारी था। पीएम मोदी जो अभिनेता भी हैं, मैं ओबीसी का हूं, मुझे नीच कह दिया। कमाल है, किसी ने नीच नहीं कहा था उन्हें। एकदम माहौल बना दिया। कहा कि एक मारवाड़ी आया हूं है यहां, भाईयों और बहनों अगर मारवाड़ी की बात मानोगे तो मैं गुजराती हूं मैं कहां, किसके पास जाऊंगा। वोट ले लिया गुजराती बनकर, हम कामयाब होने वाले थे पर नहीं हुए।’गहलोत ने आगे कहा, ‘अब वह गुजराती यहां आ रहा है। हम तो नहीं कह रहे हैं कि गुजराती आ गया है। भाईयों और बहनों गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहा जाऊंगा। मैं भी तो कह रहा हूं राजस्थानवासियों एक गुजराती आकर घूम रहा है यहां पर, वोट मांग रहा है। मैं आपका हूं, मैं आपसे दूर नहीं हूं। मैं कहां जाऊंगा।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की ‘भविष्यवाणी’ पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अब कह दिया कि मैं गारंटी देता हूं कि चौथी बार मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। यह भविष्यवक्ता है। खुद को भविष्यवाणी कर रहा है कि अगली बार मैं ही पीएम बनूंगा, मैं ही लाल किले पर आऊंगा, मैं ही योजना बनाऊंगा। चुनाव चलते हुए आप 5 साल के राशन की घोषणा कर रहे हो। यह चुनाव आयोग को दिखता है कि क्या बोल रहे हैं वो।’ गौरतलब है कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा कि गहलोत फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *