मौसम के बदलाव का असर विमान और रेल सेवाओं पर दिखने लगा है। कोहरे का असर विमानों के संचालन पर पड़ने लगा है। बुधवार रात पुणे से वाराणसी आ रहा इंडिगो का विमान डायवर्ट कर लखनऊ भेजा गया।उस समय कोहरे के चलते रनवे पर दृश्यता काफी कम हो गई थी, लिहाजा विमान हवाई परिक्षेत्र में ही चक्कर काटता रहा। वहीं लोगों को राहत के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेनें 15 घंटे तक लेट होने से यात्रियों की परेशानी बड़ा रही हैं।इंडिगो एयरलाइंस के विमान संख्या 6ई 672 ने पुणे से बुधवार रात 11.55 बजे उड़ान भरी। इसमें 160 यात्री और दो बच्चे सवार थे। रात 1.55 बजे वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचने पर विमान हवा में घूमने लगा। दृश्यता कम होने से एटीसी ने विमान उतारने की अनुमति पायलट को नहीं दी। इसपर चालक दल ने लखनऊ एटीसी से सम्पर्क किया। यहां रात 2 बजे के बाद विमान उतारा गया। यह विमान गुरुवार को लखनऊ से उड़ान भरकर सुबह 10.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से 154 यात्रियों को लेकर इस विमान ने बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी।वहीं, गुरुवार सुबह भी रनवे की दृश्यता सामान्य से कम रही। इससे बेंगलुरू से 162 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लगभग 30 मिनट तक हवाई परिक्षेत्र में चक्कर काटने के बाद उतरा। इसी तरह अकासा एयरलाइंस का विमान संख्या क्यूपी 1491 बेंगलुरू से 180 यात्रियों को लेकर लगभग 25 मिनट तक चक्कर काटने के बाद उतरा। अधिकारियों के मुताबिक रनवे की दृश्यता सुबह 10 बजे के बाद सामान्य हुई। जिसके बाद विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ।
राहत को चलीं स्पेशल ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल, 15 घंटे तक लेट
मुरादाबाद। दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों का टाइम टेबल बिगड़ा हुआ है। ज्यादा किराया देने के बावजूद ट्रेनों के देरी से चलने से आम यात्री परेशान हैं। ट्रेनें पांच से 15 घंटे तक लेट चल रही हैं। यही नहीं रेगुलर ट्रेनों का भी हाल बुरा है। दून हो या कुंभ सभी पांच-पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।
त्योहारों पर चलाई गईं ट्रेनें अब यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। बिहार के लिए चलाई गई छठ स्पेशल ट्रेनों का ज्यादा बुरा हाल है। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (01675)-13 घंटे, सहरसा से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन देरी के कारण लगातार रीशेड्यूल हो रही है। यह ट्रेन 20 नवंबर को 17 घंटे, 21 नवंबर को 18 घंटे लेट पहुंची। 22 नवंबर को चली ट्रेन भी आज पांच घंटे की देरी से चल रही है, जबकि ट्रेन को रीशेड्यूल करके छह घंटे की देरी से चलाया गया।
23 नवंबर यानी गुरुवार को भी इस ट्रेन को चार घंटे की देरी से चलाया जाएगा। गोरखपुर-नई दिल्ली (05065) पूजा स्पेशल ट्रेन भी मुरादाबाद में छह घंटे की देरी से दोपहर पौने तीन बजे पहुंची। छपरा-आनंद विहार स्पेशल (05115) ट्रेन भी गुरुवार को मुरादाबाद साढ़े सात घंटे की देरी से पहुंची। बापूधाम मोतीहारी-नई दिल्ली स्पेशल (04017) ट्रेन पौने छह घंटे की देरी से पहुंची।
स्पेशल ट्रेनों के अलावा रेगुलर ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं। हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश जा रही दून एक्सप्रेस ट्रेन आठ घंटे लेट है। कुंभ एक्सप्रेस भी पांच घंटे लेट है। इसके अलावा लोहित एक्सप्रेस-4 घंटे 37 मिनट देरी से चल रही है। राप्ती गंगा, कर्मभूमि एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार-पांच घंटे, डबल डेकर-पौने दो घंटे, जम्मू जा रही सियालदाह एक्सप्रेस सवा तीन घंटे समेत तमाम ट्रेनें लेट हैं। ट्रेनों की लेट लतीफी से ठंड में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।