चेन्नई में राजभवन के बाहर फेंका पेट्रोल बम, आरोपी ने राज्यपाल के खिलाफ लगाए नारे

मिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित राजभवन के फ्रंट गेट पर एक हिस्ट्री-शीटर ने बुधवार को पेट्रोल बम फेंक दिया। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आरोपी की पहचान करुक्का विनोद के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि वह एंटी-नीट बिल पर गवर्नर की ओर से साइन नहीं करने को लेकर नाराज था, जो कि कुछ महीनों पहले राज्य विधानसभा में पास हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विनोद अन्ना यूनिवर्सिटी से होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल रोड पर आया था। जैसे ही वह राजभवन के मेन गेट पर पहुंचा, उसने एक बोतल निकाली और उसे परिसर के अंदर फेंक दिया। इसके बाद उसने वहां से भागने की कोशिश की, मगर मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी विनोद पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। उसने पहले भी पेट्रोल बम फेंके हैं। विनोद ने तेनाम्पेट पुलिस स्टेशन, कामराज अरंगम और भाजपा राज्य मुख्यालय को निशाना बनाया था।

भाजपा ने राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल बम फेंकने वाले व्यक्ति से उसके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह मामला तमिलनाडु में कानून और व्यवस्था की वास्तविक स्थिति को दर्शाता है। दूसरी ओर, केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान की जांच के दौरान बम शब्द बोलने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अलाप्पुझा जिले के निवासी को मंगलवार को दुबई के लिए यात्रा करनी थी, लेकिन वह उस समय मुसीबत में पड़ गया जब उसने हवाईअड्डे परिसर के अंदर बम शब्द बोल दिया। वह अपने सामान के वजन को लेकर हवाई अड्डे के कर्मचारियों के साथ बहस करने लगा और उसी दौरान उसने यह शब्द बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *