हैरी पॉटर फिल्म के डंबलडोर अभिनेता माइकल गैंबोन का 82 साल की उम्र में निधन

हैरी पॉटर की आठ फिल्मों में से छह में एल्बस डंबलडोर की भूमिका निभाने के लिए जाने जाने वाले ब्रिटिश-आयरिश अभिनेता माइकल गैंबोन का 27 सितंबर को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने की है.

माइकल गैंबोन का जीवन परिचय

आयरलैंड में जन्मे गैंबोन ने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर से की थी.

1962 में आयरिश राजधानी डबलिन में गेट्स थिएटर में “ओथेलो” के मंच पर अपनी अभिनय करियर शुरू किया.

आईटीवी सिरीज मैग्रेट में एक फ्रांसीसी जासूस की भूमिका निभाने और 1986 में डेनिस पॉटर की द सिंगिंग डिटेक्टिव में फिलिप मार्लो की भूमिका निभाने के बाद वह ब्रिटेन में प्रसिद्ध हो गए थे.गैंबोन ने टेलीविजन, फिल्म, रेडियो और थिएटर में लंबे समय तक अभिनय किया.

इस दौरान उन्होंने चार टेलीविजन BAFTA और एक ओलिवियर पुरस्कार जीता.

हैरी पॉटर सिरीज में विजार्डिंग स्कूल हॉगवर्ट्स के हेडमास्टर भूमिका के लिए उन्हें काफी सराहा गया.

गैंबोन ने पिंटर, बेकेट और एक्बोर्न के नाटकों में बेहतरीन काम किया है.

माइक गैंबोन के निधन की जानकारी उनकी पत्नी लेडी गैंबोन और बेटे फर्गस ने दी. उनके परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “हम सर माइकल गैंबोन के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुखी हैं.”

एक्टर की पत्नी ने आगे कहा कि…

”सर माइकल गैंबोन की मौत निमोनिया की बीमारी की वजह से हुई है. इस बीमारी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन डॉक्टर्स की लाख कोशिश के बावजूद भी हम उन्हें नहीं बचा पाए.”उनके निधन की खबर के बाद उनके चाहने वाले श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूर्व टॉप गियर प्रेसेंटर जेरेमी क्लार्कसन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि माइकल गैंबोन की मृत्यु हो गई है.”

उन्होंने याद करते हुए कहा कि “अभिनेता इतने “जबरदस्त मेहमान” थे कि बीबीसी शो के रेस ट्रैक पर एक जगह का नाम उनके नाम पर रख दिया गया था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *