ईडी के समन पर पेश नहीं हुईं बीआरएस नेता के. कविता, अब क्या करेगी जांच एजेंसी?

बीआरएस नेता के. कविता (BRS leader K. Kavitha) के दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नये दौर की पूछताछ के लिए मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।समझा जाता है कि तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की 45 वर्षीय बेटी ने एक ईमेल के जरिए जांच अधिकारी को ईडी के समन का पालन नहीं करने के अपने फैसले के बारे में अवगत करा दिया है। के. कविता के वकील नितेश राणा ने सोमवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है जिसमें कहा गया है कि ईडी इस मामले में के. कविता को तलब नहीं कर सकती है।ऐसे में सवाल उठता है कि अब केंद्रीय जांच एजेंसी क्या कदम उठाएगी। ईडी सूत्रों ने कहा कि बीआरएस नेता को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी जो अब मान्य नहीं है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें नया समन जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि ईडी जल्द ही इस संदर्भ में फैसला लेगी। मामले के संबंध में के. कविता से पिछले साल तीन बार पूछताछ की गई थी। ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज किया था।भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के. कविता कहती रही हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वह केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगा चुकी हैं। ईडी ने हाल ही में दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता को 18 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) का गोवा दौरा फिक्स कर दिया है।पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं तो समझा जाता है कि उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले में आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया गया था। ईडी ने आरोप लगाया था कि पिल्लई ने कविता एवं अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व किया था। उसने राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा शराब बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कथित तौर पर आम आदमी पार्टी को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईडी के अनुसार, साउथ ग्रुप में सरथ रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रमोटर), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश की ओंगोल लोकसभा सीट से वाईएसआर कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता एवं अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *