पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान इलाके में परमाणु आयोग कार्यालय के पास एक बड़े विस्फोट ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। विस्फोट की आवाज कथित तौर पर 30-50 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में भी सुनी गई है।
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में सेना और दमकल कर्मी स्पष्ट रूप से विस्फोट स्थल की ओर भागते दिख रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। किसी के हताहत होने या घायल होने की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
11 साल से मिल रही थी धमकी
इस विस्फोट के पीछे आतंकवादी साजिश को नकारा नहीं जा सकता है। साल 2012 में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के आतंकियों ने इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देने की धमकी दी थी। तभी से इस परमाणु ठिकाने पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जहां धमाका हुआ है उसी इलाके में पाकिस्तान ने यूरेनियम के भंडार की जगह बना रखी है। डेरा गाजी खान में बना केंद्र पाकिस्तान का सबसे परमाणु अड्डा है। हालांकि, विस्फोट किस कारण हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की बढ़ती तादाद की बात करें तो टीटीपी द्वारा पिछले साल पाकिस्तान सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान ऐसी आतंकवादी गतिविधियों होती रही हैं।
पिछले महीने हुए 99 हमले
पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सितंबर में देश भर में 99 हमले हुए, जो 2014 के बाद से किसी भी एक महीने में सबसे ज्यादा हैं। इन हमलों में 112 मौतें हुईं और 87 घायल हुए, जिनमें ज्यादातर सुरक्षा बलों के जवानों और नागरिकों को निशाना बनाया गया।