अमृत पांडे की रिपोर्ट
बाराबंकी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्बारा मु०अ०सं० 1०6/2०24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त आकिब पुत्र मल्लू निवासी अलीगंज थाना मदेयगंज जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का ०1 बकरा, ०1 अदद मोटरसाइकिल व ०1 अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना कोतवाली नगर पर मु०अ०सं० 11०/2०24 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस टीम द्बारा अभियुक्तगण 1. सुशील कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पण्डितपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 2. शोभाराम पुत्र शिवराज निवासी ग्राम बसन्तपुर मंझारा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 3. सुनील कुमार पुत्र कीढीलाल निवासी ग्राम भीखमपुर मजरे पंतौजा थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 2० लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना मोहम्मदपुर खाला पर मु०अ०सं० 63-65/2०24 धारा 6० (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।थाना कोठी पुलिस टीम द्बारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे ०4 अभियुक्तगण 1. कन्हैयालाल यादव पुत्र रामसनेही 2. उत्तम गुप्ता पुत्र कन्हैयालाल 3. शोभित शर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा 4. रियाज पुत्र घेराऊ निवासीगण ग्राम शाहपुर मजरे सेमरावा थाना कोठी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 132०/- रूपये बरामद कर थाना कोठी पर मु०अ०सं० 44/2०24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्बारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे ०4 अभियुक्तगण 1. मो० लतीफ पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम सिहतरा गढीं थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी 2. अंकुल पुत्र कमलेश 3. सत्यपाल पुत्र रामस्वरूप 4. अजय पुत्र कमलेश निवासीगण ग्राम सिहतरा का पुरवा मेहावन थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 134०/- रूपये बरामद कर थाना घुंघटेर पर मु०अ०सं० 35/2०24 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। स्न थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्बारा अभियुक्त रामचन्दर पुत्र रघुनाथ निवासी नई गढ़ी मजरे सलेमाबाद थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू बरामद कर थाना घुंघटेर पर मु०अ०सं० 36/2०24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना घुंघटेर पुलिस टीम द्बारा अभियुक्त निखिल कुमार पुत्र विशुन कुमार निवासी अखईपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना घुंघटेर पर मु०अ०सं० 37/2०24 धारा 6० (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। विभिन्न धाराओं में कुल 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जनपद में कुल 215 वाहनों का ई-चालान किया गया। जनपद में कुल 33 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया।