पत्नी संग CM अरविंद केजरीवाल कहां करेंगे सुंदरकांड पाठ, खुद बताया

म आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है।उससे पहले इस वक्त देश में राममय माहौल है और इसी माहौल के बीच AAP ने सुंदरकांड पाठ करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार को सुंदरकांड पाठ करेंगे। इसकी जानकारी सीएम केजरीवाल ने खुद एक्स पर दी है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‘सबकी सुख शांति और तरक़्क़ी के लिए कल आम आदमी पार्टी दिल्ली में कई जगह सुंदरकांड का पाठ करवा रही है। मैं अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 बजे रोहिणी के मंदिर में सभी भक्तजनों के साथ सुंदरकांड पाठ करूँगा। आप सभी अपनी सुविधानुसार अपने घर के पास होने वाले पाठ में आमंत्रित हैं।’इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी दी थी कि पार्टी हर महीने के पहले मंगलवार को शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों और नगर निगम वार्ड सहित 2,600 स्थानों पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसके लिए आम आदमी पार्टी के भीतर एक संगठन बनाया गया है।

हनुमान जी की शरण में AAP

अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अचानक AAP हनुमान जी के शरण में क्यों चली गई है? इसे लेकर भी कई तरह की बातें कही जा रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि बीजेपी इस कार्यक्रम के जरिए राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल पहले भी सार्वजनिक मंच से कह चुके हैं कि वो हनुमान जी के भक्त हैं। याद दिला दें कि मार्च 2021 में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वो हनुमान के भक्त हैं और हनुमान जी राम जी के भक्त हैं इस नाते वह राम जी के भक्त हुए।

सीएम केजरीवाल यह भी कह चुके हैं कि यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के बन जाने के बाद बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्ली से अयोध्या जा कर दर्शन का मौका मिलेगा। हालांकि, सुंदरकांड का पाठन आयोजित करने को लेकर कुछ विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि आप की यह कवायद सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे आगामी चुनावों में हिंदू वोटरों को साधने की भी है।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए AK को न्योता मिला या नहीं?

बता दें कि सुंदरकांड महाकाव्य रामचरितमानस का एक अध्याय है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है। इधर नयूज एजेंसी ‘भाषा’ ने अपनी रिपोर्ट में आप सूत्रों के हवाले से बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभी तक औपचारिक निमंत्रण नहीं मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि हालांकि, मुख्यमंत्री को कुछ दिन पहले एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया था कि उन्हें एक औपचारिक निमंत्रण भेजा जाएगा और वह उस दिन अपना कोई और कार्यक्रम नहीं रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *