बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जज साहब के सामने गिड़गिगड़ाया। बाराबंकी की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुआ मुख्तार अंसारी जज से फरियाद कर बोला- साहब, मुझे काला मोतियाबिंद हो गया।इलाज करा दीजिए। इस पर कोर्ट ने उसे प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा है। फर्जी एम्बुलेंस और गैंगस्टर मामले में गुरुवार को सुनवाई हो रही थी। बांदा मंडल कारागार की तन्हाई बैरक में बंद मुख्तार अंसारी ने बाराबंकी कोर्ट में वर्चुअल पेश होते ही अपनी आंख खराब होने की बात जज को बताई।कहा कि दाईं आंख में काला मोतियाबिंद हो गया है। इससे देखने में दिक्कत होती है। आरोप लगाया कि जेल प्रशासन को दिक्कत बताई, लेकिन यहां सही इलाज नहीं कराया जा रहा है। इस पर जज ने कहा कि इसके लिए प्रार्थना पत्र दीजिए। मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुख्तार ने दाईं आंख में दिक्कत की बात वर्चुअल पेशी में रखी है। आंख की जांच कराने के लिए सीएमओ को पत्र लिखा जाएगा। जेल प्रशासन का दावा है कि मुख्तार का रूटीन चेकअप करने के लिए डॉक्टर समय-समय पर आते रहते हैं।
दोहरे हत्याकांड के गैंगस्टर मामले में एक दिन भी हुई थी मुख्तार की पेशी
मुख्तार अंसारी की दोहरे हत्याकांड में लगे गैंगस्टर मामले में बांदा जेल से वीसी के माध्यम से बुधवार को भी पेशी कराई गई थी। अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। ऐसे में एमपी/एमएलए कोर्ट ने अगली पेशी की तिथि 10 जनवरी तय की है। थाना दक्षिण टोला क्षेत्र अंतर्गत पुराने आरटीओ आफिस के सामने मन्ना सिंह हत्या कांड के गवाह रामसिंह मौर्या व उनके गनर सिपाही की हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्तार समेत सभी दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था। बुधवार को वीसी के माध्यम से मुख्तार अंसारी की पेशी कराई गई थी। लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली पेशी की तिथि 10 जनवरी तय की है।