राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन, चार बार की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन और पूर्व सांसद व दलित नेता रामजी लाल सुमन ने विधान भवन के सेंट्रल हाल में मंगलवार को नामांकन किया।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की मौजूदगी में इन तीनों उम्मीदवारों ने दो-दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए।सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बार फिर जया बच्चन को राज्यसभा भेजने के लिए तैयार हैं। जया बच्चन ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म भरा। जिसके मुताबिक उनकी संपत्ति 5 साल में 6 गुना बढ़ गई है। जया बच्चन के पास कुल 1001 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इनकम टैक्स रिटर्न के मुताबिक, जया बच्चन ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,63,56,190 रुपये की कमाई की थी। जबकि पांच साल पहले यानी 2018-19 में उनकी कमाई 25,54,420 रुपये थी।जया बच्चन ने नामांकन पत्र में अपने पति और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की संपत्ति का ब्योरा भी दिया है। जिसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में अमिताभ बच्चन की कमाई 273,74,96,590 रुपये, 2020-21 में 226,30,11,810 रुपये, 2019-20 में 152,19,16,340 रुपये और 2018-19 में 193,66,97,120 रुपये की थी। इसके अलावा जया बच्चन के पास 57,507 रुपये और अमिताभ बच्चन के पास 12,75,446 रुपये नकद हैं। जया बच्चन के पास 9,82,385 रुपये की मोटर व्हीकल है। वहीं अमिताभ बच्चन के नाम पर 17 करोड़ 66 लाख रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा जया बच्चन के पास जहां 40 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी है। वहीं अमिताभ बच्चन के पास 54 करोड़ 77 लाख रुपये की ज्वैलरी है।
आलोक रंजन की संपत्ति
आलोक रंजन और उनकी पत्नी के पास 12.50 करोड़ के मालिक हैं। दोनों पति-पत्नी के पास कुल 40 हजार नकद है। अलग-अलग बैकों में 1,42,77,924.11 रुपये था। वहीं शेयर में 2,67,26,526.31 रुपये है। आलोक रंजन के पास होंडा सिटी कार, पत्नी के पास महिंद्रा केयूवी सिटी कार है। हलफनामें के मुताबिक आलोक रंजन के पास 4 लाख की कीमत वाली दो अंगूठी, पत्नी के पास 750 ग्राम के सोने के गहने हैं जिनकी कीमत करीब 46,88,250 रुपये हैं। इसके अलावा डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने हैं जिनकी कीमत 1,12,800 रुपये हैं। आलोक रंजन के पास चल-अचल मिलाकर कुल सम्पत्ति- 6,20,66,380.11 रुपये है। पत्नी के पास चल-अचल मिलाकर कुल सम्पत्ति- 6,19,83,570.86 रूपये है।