नोएडा में सांपों के पकड़े जाने के बाद आरोपों से घिरे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एल्विश यादव पर केस दर्ज करने वाली नोएडा पुलिस भले ही उन्हें गिरफ्तारी के लिए जल्दबाजी नहीं दिखा रही है, लेकिन उन पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है।पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। इसके अलावा रेव पार्टी से कनेक्शन को लेकर भी उनके खिलाफ कुछ तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनकों लेकर उनसे सवाल-जवाब किए जा सकते हैं।नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की अपील करते हुए बताया कि आरोपी राहुल समेत तीन को रिमांड पर लिया जाएगा। कोर्ट में अर्जी लगाकर 14 दिन की रिमांड मांगी गई है। उन्होंने बताया कि एल्विश यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अभी तक की जांच में यूट्यूबर के कई जगह रेव पार्टी में शामिल होने के इनपुट मिले हैं।कई संदिग्धों के टेलीग्राम एकाउंट पर पुलिस की नजर है। टेलीग्राम और नाइजीरियन चैट ऐप के सहारे अधिकतर ड्रग्स की डील होती है। बताया जा रहा है कि दिवाली के बाद एल्विश प्रकरण में कुछ अहम खुलासे हो सकते हैं।अब सेक्टर 20 थाने की पुलिस करेगी जांचएल्विश प्रकरण की जांच अब सेक्टर 49 थाने से सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर की गई। इसी प्रकरण में बरती गई लापरवाही की वजह से सेक्टर 49 के थाना प्रभारी को एक दिन पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।