एमपी से फ्री होते ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश, इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलने दिल्ली गए

ध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान का दौर पूरा होते ही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। शुक्रवार को एक तरफ एमपी में मतदान का दौर चलता रहा तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंच गए हैं।अखिलेश के दिल्ली पहुंचते ही 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एमपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से हुई तकरार के बाद अखिलेश एक बाद फिर से गठबंधन की गांठ को मजबूत करने में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली में अखिलेश यादव गठबंधन के कई नेताओं से मिलेंगे। इस मुलाकात में ही मिशन 2024 के लिए रणनीति तय होगी।अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही कहा था कि गठबंधन की बातें पहले भी होती रही हैं और आगे भी होती रहेंगी। अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में सामाजिक न्याय यात्रा का शुभारंभ भी किया था। इस दौरान लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बने इंडिया गठबंधन में टूट को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर कहा है कि गठबंधन की बात पहले होती रही है। अभी भी हुई है आगे भी होती रहेगी। मध्य प्रदेश में हमने अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ा है और उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे।अपनी यात्रा को लेकर अखिलेश ने कहा कि जनता को जागरूक करने के लिए यह यात्रा है। यह यात्रा लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां ‘पीडीए विरोधी है। कुछ पूंजीपतियों ने देश की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। आर्थिक और सामाजिक विषमता की सच्चाई से सभी को अवगत कराना है। इससे यह बढ़ी हुई सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम किया जा सके।सपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय से पीडीए को मजबूत करने के लिए समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया था। सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से जनसंपर्क करते हुए बिजनौर में इसका समापन होगा। इस यात्रा का नेतृत्व नूरपुर (बिजनौर) के विधायक रामअवतार सिंह सैनी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *