बेटे-बहू ने थामा भाजपा का दामन तो नाराज हो गए अकाली दल चीफ, पूर्व मंत्री से छीन ली जिम्मेदारी

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री से लोकसभा चुनावों से ऐन पहले अपनी पत्नी हरसिमरत कौर की संसदीय सीट के एक खास इलाके से प्रभारी की जिम्मेदारी छीन ली है।बादल ने जिनसे ये जिम्मेदारी छीनी है, वह सिकंदर सिंह मलूका हैं,जो मौर हलका प्रभारी थे। दो दिन पहले ही उन्हें हरसिमरत बादल के साथ मौर इलाके में प्रचार करते देखा गया था लेकिन गुरुवार को उनके बेटे-बहू ने जब भाजपा का दामन थाम लिया तो बादल परिवार ने उन पर से भरोसा कम कर लिया।सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जनमेजा सिंह सेखों को मलूका की जगह मौर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है। इससे पहले बादल ने शुक्रवार को बठिंडा जिले के रामपुरा और मौर विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।दरअसल, मलूका की IAS बहू परमपाल कौर ने नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर भाजपा का दामन थामा है। उनके साथ उनके पति गुरप्रीत सिंह मलूका ने भी भाजपा ज्वाइन की है। माना जा रहा है कि भाजपा परमपाल को बठिंडा लोकसभा से उम्मीदवार बना सकती है, जहां उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर से होगा।बादल परिवार को आशंका है कि मलूका के मौर विधानसभा के प्रभारी रहते हुए कार्यकर्ता इंसाफ नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि सिकंदर सिंह मलूका को पिछले साल जून में ही इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था। पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जगमीत सिंह बराड़ को इस सीट से मैदान में उतारा था।अपने बेटे और बहू के बीजेपी में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया था लेकिन यह उनका निजी फैसला है। नए हलका प्रभारी की नियुक्ति पर मलूका ने कहा कि सुखबीर बादल पार्टी अध्यक्ष हैं और वह जिसे चाहें प्रभारी नियुक्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *