लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी फेज की वोटिंग एक जून को होनी है। इसके बाद आम चुनाव के लिए मतदान खत्म हो जाएगा। चार जून को सभी 543 सीटों के नतीजों का ऐलान होगा। सातवें फेज की वोटिंग के बाद न्यूज चैनल्स पर एग्जिट पोल्स भी सामने आने लगेंगे।चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल्स को लेकर फिर से पुराना निर्देश दोहराया है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान समाप्त होने के कम से कम आधे घंटे बाद तक कोई भी एग्जिट पोल प्रकाशित न किया जाए। यानी कि वोटिंग खत्म होने के आधे घंटे तक एग्जिट पोल नहीं दिखाया जाएगा। इससे पहले, कांग्रेस ने साफ किया है कि वह एग्जिट पोल के लिए विभिन्न टीवी चैनलों पर हिस्सा नहीं लेगी।
कांग्रेस ने कहा है कि उसके नेता लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़ी बहस में हिस्सा नहीं लेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मतदाताओं ने अपना वोट डाल दिया है और उनका फैसला सुरक्षित है। नतीजे 4 जून को आएंगे। उससे पहले, हमें टीआरपी के लिए अटकलों और बहस में शामिल होने का कोई कारण नहीं दिखता।”
उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एग्जिट पोल पर बहस में हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने राजनीतिक दल के फैसले के कारणों का हवाला देते हुए कहा, “किसी भी बहस का उद्देश्य लोगों को सूचित करना होना चाहिए। हम 4 जून से बहस में खुशी-खुशी हिस्सा लेंगे।” लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान का अंतिम चरण एक जून, शनिवार को होगा।