भारतीय टीम ने बुधवार को अफगानिस्तान को तीसरे मैच के दौरान खेले गए दूसरे सुपर ओवर में हराकर टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीत ली। शिवम दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जबकि रोहित शर्मा को शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।विराट कोहली को भी ग्राउंड पर जर्बदस्त फील्डिंग के लिए अवॉर्ड मिला है, जिसे टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें ड्रेसिंग रूम में दिया। इस अवॉर्ड के लिए रिंकू सिंह के साथ उनकी टक्कर थी लेकिन कोच ने उन्हें ये कहकर मेडल दिया कि वो सिर्फ मैदान पर फील्डिंग ही नहीं बल्कि दूसरों को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं।पिछले साल से टीम इंडिया के हर मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया जाता है। जो खिलाड़ी मैच या सीरीज में सबसे अच्छी फील्डिंग करता है, उसे टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप मेडल देते हैं। इसी क्रम में अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खत्म होने के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने रिंकू सिंह और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड के लिए चुना। फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा, ”इस पूरी सीरीज के लिए मैं अवॉर्ड के लिए दो लोगों को चुन रहा हूं। मैंने रिंकू को चुना है। आपने शानदार किया है।”उऩ्होंने आगे कहा, ”इस खिलाड़ी ने एक बार फिर और लगातार अच्छा करके दिखाया है। निर्णय लेना कि आगे जाना है या नहीं, जिस तरह से वह डाइव लगाकर रन बचा रहा है और आप उनसे नजरें नहीं हटा सकते और ये कोई और नहीं विराट कोहली हैं। विनर का ऐलान करने से पहले मैं बताना चाहता हूं कि विराट ने वर्ल्ड कप में स्लिप में फील्डिंग करने के बजाए फाइन लेग या शार्ट में फील्डिंग करना चाहता हैं और ये सिर्फ अपना काम ही नहीं करते बल्कि वह दूसरों को प्रेरित करते हैं। मैं चाहूंगा कि युवा खिलाड़ी इनका आधा भी करें तो टीम पूरी अलग दिखेगी। और आज का विनर विराट कोहली है।”