उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को मीट और मछली की बिक्री पर भी रोक, शराब पर पहले ही लगाई पाबंदी

त्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में मीट और मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है। सरकार ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए यह फैसला लिया है। इससे पहले सरकार ने शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी।राज्य में सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे। इसका आदेश पहले ही जारी किया गया था। उत्तर प्रदेश समेत देश के कुल 5 राज्यों ने अब तक 22 तारीख को अवकाश का ऐलान किया है। भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लोगों से अपील की है कि वे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिवाली जैसा उत्सव मनाएं।इस बीच केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को अपने सभी कर्मचारियों को हाफ डे की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इससे पहले यूपी, एमपी, उत्तराखंड जैसे भाजपा शासित कई राज्य भी उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर चुके हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और खुद पीएम नरेंद्र मोदी 11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे हैं। यही नहीं इस विशेष साधना के दौरान वह रात में एक चौकी पर सो रहे हैं और सिर्फ नारियल का पानी ही पी रहे हैं। पिछले कई दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में कालाराम मंदिर और फिर साउथ में गुरुवयूर मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों का भी दौरा किया है।गौरतलब है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया के 10 हजार अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। दिग्गज कारोबारी, सिलेब्रिटी और खिलाड़ी भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। यही नहीं कई राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रण गया है। हालांकि कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने 22 जनवरी को अयोध्या जाने से इनकार किया है। कांग्रेस ने तो इस आयोजन भाजपा और आरएसएस का इवेंट ही करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *