एयरपोर्ट से सीधे विश्वनाथ धाम पहुंचे पीएम मोदी, बाबा के दर्शन कर मंदिर में किया जलाभिषेक

45वीं बार शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी पहुंचे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग के जरिए विश्वनाथ धाम गए। पीएम मोदी ने यहां बाबा के दर्शन के बाद पूजा-अर्चना शुरू की।
मंदिर के पुजारी टेकनारायण उपाध्याय के निर्देशन में षोडशोपचार पूजन और जलाभिषेक किया गया। इससे पहले मंदिर परिसर में पीएम का मंदिर न्यास की ओर से अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी मंदिर परिसर में करीब 25 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। बतादें कि वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह 15 दिनों के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की दूसरी यात्रा है। इस दौरान वह 15 घंटा बिताएंगे।
आजमगढ़ से 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आजमगढ़ से देश को 34676.29 करोड़ की 782 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान आजमगढ़ समेत प्रदेश में बनकर तैयार पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तीन नए एयरपोर्ट के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। देश के सात एयरपोर्ट पर टर्मिनल और विस्तारीकरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे मंदुरी एयरपोर्ट पहुंचंगे। इसके बाद कार से वह करीब पांच सौ मीटर दूर आजमगढ़-अयोध्या हाईवे के किनारे बने जनसभा स्थल पर जाएंगे। मंच से ही बटन दबाकर वह 782 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आजमगढ़ के यशपालपुर आजमबांध में 108.06 करोड़ से बने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय और 31.10 करोड़ से बनी गाजीपुर-आजमगढ़ हाईवे से विश्वविद्यालय जाने वाली फोरलेन सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12 से डेढ़ बजे तक करीब डेढ़ घंटे तक आजमगढ़ में रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *