सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके परिजन और सहयोगियों के यहां बरामद दस्तावेजों को प्रवर्तन दल (ईडी) खंगाल रहा है। 150 लोगों की सूची तैयार की गई है। जिन्हें पूछताछ के लिए ईडी बुला सकती है।ये वह लोग हैं जिनके इरफान के साथ 4-5 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके अलावा ईडी की तरफ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की भी तैयारी की जा रही है। सोमवार तक इसे लेकर निर्णय हो जाने की पूरी संभावनाएं हैं।बीते गुरुवार को ईडी की सात टीमों ने इरफान सोलंकी, उनके भाइयों, चाचा, व सहयोगियों सपा नेत्री नूरी शौकत और नई सड़क हिंसा में फंडिंग के आरोपित बिल्डर हाजी वसी के यहां छापेमारी की थी। ईडी यहां से 26 लाख रुपये नकद और करोड़ों रुपयों के सम्पत्ति के कागजात, कुछ कॉपियां और डायरी अपने साथ ले गई थी। सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में ईडी को 5-6 करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन ऐसे मिले हैं जिन्हें सत्यापित करने की जरूरत है। दस्तावेज, कॉपी, डायरी पेपरों के जरिए ईडी ने लगभग 150 लोगों की सूची तैयार की है।
लखनऊ बुलाए जा सकते हैं सोलंकी
सूत्र बताते हैं कि जिनका नाम सूची में दर्ज किया गया है उनसे बड़ी रकमों का आदान प्रदान हुआ है। ईडी यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि आखिर इतने पैसे का लेनदेन किस मद में किया गया है। उसके पीछे का कारण क्या रहा है। एक बार इन तथ्यों के सत्यापित होने के साथ ही ईडी इन सभी लोगों को लखनऊ पूछताछ के लिए बुलाएगी। वहां पर जो भी तथ्य मिलेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में ईडी भी रिपोर्ट दर्ज करा सकती है।