सीएम योगी का बड़ा फैसला: सिपाही भर्ती के बाद अब आरओ/एआरओ की परीक्षा भी रद्द, छह महीने में दोबारा होगा एग्जाम

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी ने अब आरओ/एआरओ परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। सीएम योगी परीक्षा रद्द करने के बाद छह महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की शनिवार को समीक्षा की गई। समीक्षा मीटिंग में सीएम योगी ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को गंभीरता से लिया। पेपर लीक होने की खबरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं थीं, इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। बतादें कि पिछले दिनों यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों के बाद सीएम योगी ने परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद आरओ/एआरओ परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे।

साथ ही समीक्षा अधिकारी परीक्षा को भी रद्द करने का मुद्दा गर्माने लगा था। इस संबंध में शासन की ओर से परीक्षा के पेपर लीक करने से संबंधित साक्ष्य उपलब्ध कराने की बात कही थी। पेपर लीक से संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद शासन ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी के सामने रखी। पेपर लीक से संबंधित रिपोर्ट को देखते हुए सीएम योगी ने आरओ/एआरओ परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया। साथ ही सीएम योगी ने लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को छह महीने के अंदर फिर से कराने के आदेश जारी किए।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो आरोपियों को यहां विभूति खंड इलाके से गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आरोपी उस गिरोह के सदस्य हैं, जो 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में शामिल थे। एसटीएफ ने बताया कि यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए साल्वर (प्रश्न पत्र हल करने वाले) की व्यवस्था करने और प्रश्न पत्र लीक करने में भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में हुई है और दोनों ही प्रयागराज के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि पुलिस द्वारा परीक्षा पत्र लीक में शामिल लोगों पर कार्रवाई शुरू करने के बाद से वे फरार थे। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित कई दस्तावेज, दो मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की गई। एसटीएफ ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभूति खंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *