यूपी की योगी सरकार एक बार फिर प्रदेश में निजी क्षेत्रों में हाईटेक टाउनशिप योजनाएं शुरू कराने जा रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले इसके लिए निजी कंपनियों को करार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कंपनियों द्वारा किए जा रहे करार के मुताबिक योजना की लागत और उससे लोगों को मिलने वाले रोजगार के बारे में भी जानकारियां दी जा रही हैं। अब तक 10 बड़ी कंपनियों से करार हो चुका है। इसके आधार पर 39406 करोड़ के निवेश से 20 हजार लोगों को रोजगार देने की बात कही गई है।निजी क्षेत्र में आने वाली कंपनियों को करार के आधार पर विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद से लाइसेंस दिलाया जाएगा। इसके लिए उन्हें डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत करना होगा और इसमें बताना होगा कि उनके द्वारा कितनी जमीन कहां पर ली जा रही है। इसमें उन्हें यह भी बताना होगा कि कितने सालों में वे परियोजनाओं को पूरी करेंगी। तय समय के आधार पर परियोजनाओं को पूरा करना होगा। यह भी शपथ पत्र देना होगा कि आवंटियों को कितने समय में मकान या भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा।
दूर होंगी आवासीय समस्याएं
राज्य सरकार का मकसद शहरी क्षेत्रों में रहने वालों की आवासीय समस्याओं का समाधान कराना है। विकास प्राधिकरणों के साथ ही निजी क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जा रहा है। छोड़ी-बड़ी कंपनियों को निवेश का मौका दिया जा रहा है। इससे यूपी की जहां अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, वहीं लोगों की आवासीय समस्याओं का समाधान होगा। बड़े मकानों के साथ ही छोटे मकानों को भी बनाया जाएगा। गरीब और निम्न मध्य वर्ग के लोगों के लिए ईडब्ल्यूएस व एलआईजी मकान बनाए जाएंगे। कुल क्षेत्रफल में यह 20 प्रतिशत होगा।
शहर का बदलेगा स्वरूप
आवास विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि निजी क्षेत्रों के माध्यम से हाउसिंग सोसायटियां विकसित होने से शहर का स्वरूप भी बदलेगा। हाईटेक टाउनशिप शहर के बाहर बसेंगी। इससे जहां रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे, वहीं पर शहरों का स्वरूप भी बदलेगा। सड़क के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं मिलेंगी। राज्य सरकार वर्ष 2024 तक सभी जरूरतमंदों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है।
कंपनी प्रोजेक्ट खर्च करोड़ में रोजगार शहर
गोदरेज गोल्फ लेख 17500 13000 गौतमबुद्धनगर
अंसल टाउनशिप 4750 800 बुलंदशहर
उप्पल चढ्डा टाउनशिन 3150 900 गाजियाबाद
अभिनंदन लोड़ा टाउनिशन 3000 1200 अयोध्या, वाराणसी गोरखपुर
ओमेक्स टाउनशिप 1700 1000 आगरा
गोदरेज गोल्फ कोर्स 1000 2500 गौतमबुद्धनगर
ओमेक्स आवासीय प्लाट 850 500 लखनऊ
मोहित दादू टाउनशिप 21 23 आगरा
रेड ओरियन टाउनशिप 8200 1000 —-