यूपी सरकार के खजाने में दो हजार करोड़ की बढ़ोत्तरी, केवल दिसंबर में आया 16628.18 करोड़ का राजस्व

यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया है कि प्रदेश सरकार के मुख्य कर करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दिसम्बर में 16628.18 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के दिसम्बर में 14698.19 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।इस प्रकार दिसम्बर, 2023 में गत वर्ष इसी माह की तुलना में 1929.99 करोड़ रुपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कर राजस्व की प्रमुख मदों में दिसम्बर 2023 तक 189984.74 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 136969.72 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो इस अवधि के निर्धारित लक्ष्य का 72.1 प्रतिशत है। इस प्रकार दिसम्बर 2023 तक राजस्व प्राप्ति के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 52.2 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है।

वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी के तहत दिसम्बर 23 में कुल 6239.81 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है जो माह दिसम्बर के निर्धारित लक्ष्य का 68 प्रतिशत है जबकि बीते वर्ष दिसम्बर 22 के माह में प्राप्ति 5246.74 करोड़ थी। इसी प्रकार जीएसटी के तहत बीते वर्ष की तुलना में 993.07 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। वैट के तहत दिसम्बर 23 में 2861.37 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि बीते वर्ष दिसम्बर 22 में प्राप्ति 2764.41 करोड़ रुपये थी। दिसम्बर 23 में वैट के तहत राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 74.5 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है। इस प्रकार बीते वर्ष इस मद के तहत राजस्व प्राप्ति की तुलना में इस वर्ष 96.96 करोड़ रुपये अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के तहत दिसम्बर 23 में 3776.32 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि बीते माह दिसम्बर 22 में प्राप्ति 3143.60 करोड़ रुपये थी। इसी प्रकार आबकारी के तहत दिसम्बर 23 में गत वर्ष इसी अवधि में प्राप्त राजस्व की तुलना में 632.72 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। स्टाम्प तथा निबंधन के तहत दिसम्बर 23 की राजस्व प्राप्ति 2445.51 करोड़ रुपये है जबकि बीते वर्ष दिसम्बर 22 में प्राप्ति 2487.35 करोड़ रुपये थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *