नोएडा की तरह यूपी में एक और बसेगा औद्योगिक शहर, सीएम योगी ने की घोषणा

योगी सरकार नोएडा की तरह यूपी में एक और औद्योगिक शहर बसाने की तैयारी कर रही है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अमेठी में घोषणा भी की। साथ ही सीएम योगी ने अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में लधानी ग्रुप द्वारा 900 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित दक्षिण एशिया के सबसे बड़े बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया।उन्होंने अमेठी में 2000 करोड़ के नए निवेश लाने की भी घोषणा की। सीएम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनलैंड वॉटर अथॉरिटी का गठन किए जाने की भी घोषणा की।सीएम योगी ने कहा कि यहां पर स्थापित यह प्लांट न केवल निवेश के लिए बल्कि रोजगार के लिए भी जाना जाएगा। स्थानीय पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को इस प्लांट से जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोई भी उद्योग जो नौजवानों को जोड़ेगा उसका आधा मानदेय सरकार देगी। सीएम ने कानपुर से झांसी के बीच 38000 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक शहर की स्थापना की भी घोषणा की। योगी ने कहा कि पहले की सरकारों में विकास का एजेंडा नहीं था और जातिवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग थे। डबल इंजन की सरकार विकास का हर कार्य कर रही है।

योगी ने कहा कि 2017 में जब हमने इन्वेस्टर समिति कराने का निर्णय लिया तो हमारे सहयोगी हंसते थे। उनका कहना था उत्तर प्रदेश में निवेश करने कौन आएगा? निवेशकों ने भी कहा कि हम बहुत निराश होकर वहां से निकले हैं। लेकिन सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पॉलिसी, लैंड बैंक और व्यवसाइयों के प्रति सुरक्षा के भाव से 2017 में जहां पौने पांच लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले थे। वहीं इस वर्ष फरवरी में हुई इन्वेस्टर्स समिट में 38 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। निवेश मित्र प्लेटफार्म के जरिए 430 से अधिक एनओसी केवल एक जगह आवेदन करने से मिल जायेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनलैंड वॉटर अथॉरिटी का गठन किए जाने की भी घोषणा की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, गिरीश यादव व मयंकेश्वर शरण भी रहे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *